Begin typing your search...

एक्ट्रेस होने के बाद भी Kalki Koechlin को मुंबई में घर ढूंढने में आई थी परेशानी, मकान मालिक ये कहकर कर देते थे मना

ये समाज हर किसी के लिए एक जैसा ही है. चाहे वह बड़ा नाम हो या आम जनता. हाल ही में कल्कि कोचलिन ने बताया कि एक्ट्रेस होने के बावजूद भी उन्हें मुबंई में घर मिलने में बेहद परेशानी आती थी.

एक्ट्रेस होने के बाद भी Kalki Koechlin को मुंबई में घर ढूंढने में आई थी परेशानी, मकान मालिक ये कहकर कर देते थे मना
X
( Image Source:  Instagram/ kalkikanmani )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Nov 2024 1:52 PM IST

हाल ही में आफ्टर ऑवर्स विद ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कल्कि ने अपने एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप से अलग होने के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह अलग हुीं, तब वह ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकी थीं.

कल्कि कोचलिन अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए लाइमलाइट में रहती हैं. एक्ट्रेस ने 2011 में डायरेक्टर एक्टर अनुराग कश्यप से शाची रचाई थी. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. मुंबई में आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज को भी घर नहीं मिलता है. हाल ही में कल्कि ने बताया कि इंडस्ट्री में बड़ा नाम होने के बावजूद उन्हें घर किराए पर लेने में काफी परेशानी आई. चलिए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस होने के बाद भी क्यों नहीं मिला घर?

इस कारण से हुई थी परेशानी

कल्कि सिंगल वुमेन थी. इसलिए उन्हें घर मिलने में परेशानी हुई. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फेमस हूं. आप मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन आप मुझे घर नहीं देना चाहते हैं.

कल्कि के घर में रहते हैं अनुराग कश्यप

लगभग दो महीने पहले अनुराग कश्यप ने बताया था कि वह अभी जिस घर में रह रहे हैं. वह कल्कि ने ढूंढा था. घर का टूर करते हुए अनुराग ने पिंकविला को बताया कि यह वह घर था जिसमें हम शादी के बाद रहने लगे थे. डायरेक्टर शशांक घोष इस घर के मालिक थे. इसलिए हमने इसे उनसे खरीद लिया था. शशांक घोष ने इस घर में कई लोगों को पार्टी दी है.

कल्कि का वर्क फ्रंट

काम की बात करें, तो कल्कि कोचलिन को आखिरी बार फिल्म गोल्डफिश में देखा गया था. यह कहानी एक मां के डिमेंशिया से संघर्ष और उसकी बेटी के साथ उसके रिश्ते के बारे में है. इसके बाद कल्कि हर स्टोरी और नेसिपाया में नज़र आएंगी. कल्कि ने गाय हर्शबर्ग से शादी रचाई है, जिनसे उनकी एक बेटी है. वहीं, दूसरी ओर, अनुराग कश्यप इन दिनों लखनऊ में अपनी फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका नाम पहले निशानची था.

bollywood
अगला लेख