Begin typing your search...

'मेरी बेटी को कैंसर नहीं था.... ' मां तान्या कुमार ने बताई बेटी तिशा कुमार के मौत की सच्चाई

18 जुलाई 2024 को फिल्म निर्माता कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह कैंसर बताई थी. लेकिन तिशा की मां ने कैंसर का खंडन किया है और निधन की असल वजह बताई है.

मेरी बेटी को कैंसर नहीं था....  मां तान्या कुमार ने बताई बेटी तिशा कुमार के मौत की सच्चाई
X
( Image Source:  Instagram : first.showz )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Nov 2024 2:52 PM IST

फिल्म निर्माता कृष्ण कुमार को इस साल की शुरुआत में एक दुखद व्यक्तिगत त्रासदी का सामना करना पड़ा जब उनकी 20 साल बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि तिशा की मौत कैंसर से हुई है. लेकिन अब, कृष्ण की पत्नी, तान्या ने कहा है कि तिशा को कैंसर नहीं था और वह मेडिकल मलप्रैक्टिस और गलत डायग्नोसिस का शिकार थी.

तान्या ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट में पोस्ट किया, उन्होंने अपनी बेटी की मौत पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्हें और उनके परिवार को 'मेडिकल जाल में फंसाया गया था. तान्या ने तिशा के साथ उनके बचपन से लेकर अंतिम महीनों तक की कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो का एक वीडियो पोस्ट किया. बेटी के निधन को लेकर कैप्शन में लिखा, 'बहुत से लोग लिख रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या हुआ?. सब्जेक्टिव सच और सापेक्ष है कि कोई इसे कैसे मानता है. जब एक प्योर, निर्दोष आत्मा किसी के कारण अन्याय से गुजरती है / कुछ अन्य बुरे कार्यों से चीज़ें जटिल और भ्रमित करने वाली हो जाती हैं और अचानक बहुत देर हो जाती है.'

अपने कर्मों के प्रकोप से बच नहीं सकता है

उन्होंने अपने नोट में मेडिकल मलप्रैक्टिस और गलत डायग्नोसिस का जिक्र किया और कहा कि कोई भी अपने कर्मों के प्रकोप से बच नहीं सकता है.' तान्या ने आगे लिखा, 'ऐसा कहने के बाद मेरी बेटी तिशा चाहे कुक भी हो जाए उसने कभी भी एक बार भी डर या डिप्रेशन का शिकार नहीं हुई. वह बहुत ही ब्रेव थी. अब तक की सबसे निडर और शांत. 20 साल की तिशा कम उम्र में छोटे/बड़े बच्चों तक फैलाना चाहती थी कि मेडिकल डायग्नोसि आदि से आपको कैसे नहीं डराया जा सकता है क्योंकि वह जानती थी कि बॉडी के बायोलॉजिकल क्रिएचर है जिसके लिए इम्युनिटी बेहद जरुरी है. वह गलत डायग्नोसिस पर काबू पाने और बायोमेडिसिन के साथ 'कीमो साइड इफेक्ट्स' से निपटने के अपने अनुभव के माध्यम से इस बात को फैलाने में मदद करना चाहती थी.'

मेरी बेटी को कैंसर नहीं था

तान्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी बेटी को कैंसर नहीं था. उन्होंने लिखा, 'सच्चाई यह है कि मेरी बेटी को शुरू से ही कैंसर नहीं था. उसे 15-1/2 साल की उम्र में एक वैक्सीन लगाया गया था. जिससे एक ऑटोइम्यून स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसका गलत डायग्नोसिस किया गया था (उस समय हमें यह नहीं पता था).' तान्या ने अन्य पैरेंट्स को सलाह दी कि अगर उनके बच्चे के लिम्फ नोड्स में सूजन हो तो वे बोन नैरो टेस्ट या बायोप्सी के लिए जाने से पहले दूसरी और तीसरी राय लें. उन्होंने कहा, 'लिम्फ नोड्स शरीर के डिफेंस गार्ड हैं और वे इमोशनल ट्रॉमा आदि के कारण भी सूज सकते हैं या पिछले इंफेक्शन का पूरी तरह से इलाज नहीं किया गया है. यह सारी जानकारी मिलने से बहुत पहले ही हम मेडिकल जाल में फंस चुके थे. नोट के अंत में उन्होंने कहा, 'मैं हरदिन प्रार्थना करती हूं कि किसी भी बच्चे को मेडिकल जाल या हाईड नेगेटिविटी पॉवर की इस क्रूर दुनिया का सामना न करना पड़े.' 'धड़कन' जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस तान्या सिंह ने 2001 में एक्टर से प्रोड्यूसर बने कृष्ण कुमार से शादी की. तिशा उनकी इकलौती संतान थी. कृष्ण दिवंगत गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. वह अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ टी-सीरीज़ के को-ओनर हैं.

अगला लेख