Begin typing your search...

करोड़पति है ये टीवी स्टार, फैन फॉलोइंग में सलमान-शाहरुख के भी हैं नाम

जब बात कमाई की आती है, तो टीवी स्टार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है. कई टेलीविजन के सितारे हैं, जिन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में नाम कमाया है. इन्ही में से एक स्टार है, जिसे सलमान खान से लेकर शाहरुख तक, बॉलीवुड के कई सेलेब पसंद करते हैं.

करोड़पति है ये टीवी स्टार, फैन फॉलोइंग में सलमान-शाहरुख के भी हैं नाम
X
( Image Source:  Instagram/kapilsharma )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Oct 2024 5:53 PM IST

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड स्टार हैं. इनमें रूपाली गांगुली से लेकर करण कुंद्रा शामिल हैं. टीवी के एक ऐसे स्टार भी हैं, जिन्होंने अपने अलग अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है. वह अपने कॉमिक टाइमिंग्स को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस है. इतना ही नहीं, इस टीवी पर्सनैलिटी ने बड़े पर्दे पर भी काम किया है. साथ ही, बॉलीवुड का हर सितारा इन्हें जानता है.

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी को हंसाने वाले कॉमेडिन कपिल शर्मा सबसे अमीर टीवी स्टार हैं. कपिल अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए प्रति एपिसोड ₹5 करोड़ लेते हैं. चलिए जानते हैं साल में कितना कमाते हैं कपिल?

300 करोड़ रूपये है नेटवर्थ

मनीकंट्रोल के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 300 करोड़ रूपये है. कपिल के पास अंधेरी में ₹15 करोड़ का एक आलीशान अपार्टमेंट भी है. इस अपार्टमेंट में वह अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों के साथ रहते हैं.

इतना ही नहीं, टॉप टैक्सपेयर की लिस्ट में कपिल का भी नाम शामिल था.फॉर्च्यून इंडिया के अनुसार, कपिल शर्मा ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 26 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था.

कपिल से जुड़े विवाद

कपिल अपने कॉमेडी के कारण विवादों में भी फंस चुके हैं. साल 2016 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल हैंडल को टैग करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने करप्शन के बारे में बात की थी. इसके अलावा, सुनील ग्रोवर संग कपिल की लड़ाई को भला कौन भूल सकता है. इतना ही नहीं, कपिल पर 2015 में IIFM (अंतर्राष्ट्रीय मराठी फिल्म महोत्सव) अवॉर्ड में मोनाली ठाकुर, तनिष्ठा मुखर्जी और अन्य फीमेल गेस्ट के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था.

कपिल शर्मा के बारे में

कपिल ने साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3 जीता था. इसके 6 साल बाद 2013 में उन्होंने रियलिटी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो शुरू किया. इसके बाद 2016 से 2023 तक द कपिल शर्मा शो होस्ट किया. कपिल के शो सुपर हिट हुए थे, जिसके कारण वह दुनिया भर में फेमस हुए.

अगला लेख