जया बच्चन की कॉल और बढ़ जाती है अमिताभ बच्चन की धड़कनें, जब बिग बी ने सुनाई कहानी घर-घर की
अमिताभ बच्चन कई सालों से केबीसी शो होस्ट कर रहे हैं. इस शो में कंटेस्टेंट को अपने इंटेलिजेंस के चलते करोड़ों रुपये कमाने का मौका मिलता है. जहां कंटेस्टेंट से लेकर बिग बी तक अपने जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाते हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि केबीसी शो को अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई होस्ट नहीं कर सकता है. यह शो कई लोगों के सपने सच करता है. जहां मुश्किल सवालों के जवाब देकर कंटेस्टेंट अपनी किस्मत बदलते हैं. इस शो में सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक शामिल होते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अक्सर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़े मज़ेदार किस्से शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी जया से जुड़ा एक किस्सा बताया है. जिसे सुन सभी हैरान हो गए थे. इस एपिसोड में कोलकाता के सीनियर अकाउंट असिस्टेंट सौरव चौधरी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए.
अमिताभ बच्चन ने सीखी थी बंगाली
कंटेस्टेंट से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पास काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे कंपनी ने वर्कस को बंगाली सीखने के लिए 3000 रुपये दिए थे, जो उनके 500 रुपये की सैलरी की तुलना में काफी बड़ी रकम थी. हालांकि, तंग खर्चों के कारण उन्होंने काम के बाद दोस्तों के साथ बंगाली सीखनी शुरू की और बंगाली एग्जाम भी पास किया.
सुनाया पत्नी की कॉल से जुड़ा किस्सा
इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे जया अक्सर दूसरों के सामने पर्सनल बातें करने के लिए बंगाली में ही बोलती हैं. हालांकि उन्हें थोड़ी-बहुत बंगाली आती थी, लेकिन अब वह अच्छी तरह से बंगाली नहीं बोल पाते हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि जया जब गोवा में शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने मुझे फोन किया. जया जल्दी से कॉल नहीं करती हैं, क्योंकि हम आम तौर पर टेक्स्ट पर बातें करते हैं. ऐसे में जब मेरी पत्नी फोन करती है, तो मैं घबरा जाता हूं. सोचता हूं कि क्या हुआ होगा? वह बंगाली में बोलने लगी क्योंकि उसके आस-पास लोग थे, लेकिन मुझे एक भी शब्द समझ में नहीं आया. मैं 'हा हा' कहता रहा ताकि मैं समझ सकूं लेकिन आखिरकार, मैंने उससे कहा, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि तुम क्या कह रही हो.