Begin typing your search...

कैटरीना कैफ ने दिए ग्लैमरस शॉट्स, वीडियो में दिखी एक्ट्रेस के घर की झलक

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में कोच्चि में नवरात्रि पार्टी में शामिल हुईं. कल्याणराम परिवार के घर नवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए कैटरीना बहुत सजी-धजी थीं, वह अपने आउटफिट में बेहद ही सुंदर लग रही थी. कल्याणराम आभूषण ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स के मालिक हैं. कैटरीना और विक्की ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2021 में शादी कर ली. उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया.

कैटरीना कैफ ने दिए ग्लैमरस शॉट्स, वीडियो में दिखी एक्ट्रेस के घर की झलक
X
( Image Source:  Photo Credit- Social Media (instagram) Amit thakur )

कैटरीना कैफ हाल ही में कोच्चि में नवरात्रि पार्टी में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपना सबसे बेहतरीन लुक दिखाया. वह बेहद ही शानदार लग रही थीं. उनके हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बाहर निकलने से पहले कैमरे के लिए ग्लैमरस तस्वीरें देती नज़र आ रही हैं. यह वीडियो उनके घर पर शूट किया गया था.

शेयर किए गए वीडियो में कैटरीना तरुण तहिलियानी की खूबसूरत गुलाबी साड़ी में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बालकनी में तस्वीरें खिंचवाईं, जहां का बैकग्राउंड हरे-भरे पौधों से सजा हुआ था. वीडियो की एक क्लिप में उनके लिविंग रूम की झलक देखने को मिली है, जिसमें सोफे, लकड़ी की फर्श और भूरे रंग की चमड़े की कुर्सियों के साथ एक बड़ी डाइनिंग टेबल है. डाइनिंग टेबल के ऊपर एक सुंदर झूमर भी देखा जा सकता है.

नवरात्रि समारोह में नजर आईं कैटरीना कैफ

केरल के कोच्चि में कल्याणराम परिवार के घर नवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए कैटरीना बहुत सजी-धजी थीं, वह अपने आउटफिट में बेहद ही सुंदर लग रही थी. कल्याणराम आभूषण ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स के मालिक हैं. इस कार्यक्रम में कृति सनोन, शिल्पा शेट्टी और अन्य लोग भी शामिल हुए.

कैटरीना और विक्की के बारे में

कैटरीना की शादी विक्की कौशल से हुई है और वे शायद ही कभी अपने घर की तस्वीरें शेयर करते हैं. इससे पहले, विक्की ने अपना और कैटरीना का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे उनके मेकअप ब्रांड, कैटरीना के प्रोडक्ट्स के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. कैटरीना और विक्की ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2021 में शादी कर ली. उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया. कैटरीना कैफ को आखिरी बार श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित मेरी क्रिसमस में देखा गया था.

अगला लेख