कार्तिक ने करोड़ों में खरीदा था घर, अब उसी से लाखों में उठाएंगे किराया

फिल्म स्टार्स अक्सर प्रॉपर्टीज में काफी ज्यादा इन्वेस्ट करते हैं। वहीं, कई ऐसे भी बी-टाउन सिलेब्रिटीज हैं जो अपने घर को किराये पर दे देते हैं। इस लिस्ट में अब एक और नाम कार्तिक आर्यन का भी जुड़ गया है। दमदार अभिनय के लिए मशहूर कार्तिक ने 2 महीने पहले मुंबई में एक शानदार घर खरीदा था जिसकी कीमत करोड़ों में थी। अब उन्होंने वही घर किराये पर दे दिया है और इसका किराया लाखों में है।
मकान मालिक बने कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अब मकान मालिक बन गए हैं। फिल्मों के अलावा अब वह घर के किराये से भी लाखों रुपये कमाएंगे। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, ऐक्टर ने मुंबई के जुहू इलाके में मौजूद अपना करोड़ों का घर 4.5 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर दे दिया है। लेनदेन को आधिकारिक तौर पर 42,500 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी के साथ रजिस्टर कराया गया था।
घर से दिखता है समंदर का शानदार नजारा
सिद्धि विनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग में स्थित यह फ्लैट 1,912 वर्ग फीट (177.72 वर्ग मीटर) में फैला हुई है। यहां 2 कार पार्किंग का स्पेस भी शामिल है। इसी जगह कई बड़े सिलेब्रिटीज का भी घर है। यह प्रॉपर्टी सी व्यू के लिए जानी जाती है, इसीलिए सिलेब्स यहां घर खरीदने के लिए उतावले रहते हैं।
मां के नाम पर खरीदा था घर
हाल ही में फिल्म 'चंदू चैम्पियन' में नजर आए कार्तिक ने इसी साल 30 जून को इस फ्लैट को खरीदा था। उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर इसे करीब 17.5 करोड़ की कीमत में खरीदा था और अपनी मां के नाम पर रजिस्टर कराया था। इसके लिए उन्हें 1.05 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा था।
पिछले साल एक और खरीदा था घर
गौरतलब है कि इसी हाउसिंग प्रोजेक्ट की 8वीं मंजिल पर कार्तिक आर्यन के माता-पिता ने पिछले साल जुलाई में एक और अपार्टमेंट खरीदा था। उस वक्त उन्होंने यह घर करीब 16.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
कार्तिक की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक एक बार फिर 'रूह बाबा' बनकर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। वह अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।