Begin typing your search...

पुराने लिफाफे में नया सामान, Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक में रूह बाबा के डांस ने मचाया धमाल

Bhool Bhulaiyaa 3 को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. इस बार ट्रैक में पंजाबी के साथ-साथ अमेरिकन टच दिया गया है. टाइटल ट्रैक के लिए दिलजीत और पिटबुल ने कोलैब किया है. वहीं, गाने में मीम को भी एड किया गया है.

पुराने लिफाफे में नया सामान, Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक में रूह बाबा के डांस ने मचाया धमाल
X
( Image Source:  Credit- @kartikaaryan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Oct 2024 6:06 PM IST

कार्तिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक्टर ने ट्रैक का टीजर रिलीज कर यह बताया था कि इस सॉन्ग के लिए नीरज श्रीधर के साथ पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने कोलैब किया है. इसके बाद से सोशल मीडिय पर गाने को लेकर काफी चर्चा होने लगी. अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है.

इस सॉन्ग को अलग-अलग सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है. इस गाने की खासियत यह है कि इसमें पिटबुल ने अपना स्वैग एड किया है. इस गाने पर कार्तिक आर्यन ने बेहतरीन डांस किया है. वहीं, अगर गाने की बात करें, तो यह सिर्फ एक रीमेक है. 'हे हरी राम'मीम के साथ यह पुराने लिफाफे में नया सामान जैसा है.

लोग हुए कार्तिक के डांस के फैन

अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-फिल्म का टाइटल ट्रैक दुनियाभर में रिलीज हो गया है. गाने पर यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं.

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म इस साल की मास्टरपीस साबित होगी।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके डांस की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'हुकस्टेप्स का बादशाह वापस आ गया है.'

कब होगी फिल्म रिलीज?

फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. इस बार फिल्म में कार्तिक के साथ त्रिप्ति डिमरी नजर आएंगी. वहीं, इस फिल्म की ओजी एक्टर विद्या बालन भी मंजुलिका के कैरेक्टर के रूप में वापस आई हैं. इसके अलावा, इस बार फिल्म में एक नहीं दो-दो मंजुलिका होगी, जिसके लिए माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया है. अनीस बज्मी ने बताया है कि इस फिल्म के लिए दो क्लाइमेक्स शूट किए गए हैं. इस बारे में फिल्म की कास्ट को भी नहीं पता है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि आडियंस को फिल्म देख असलियत में हैरानी हो.

भूल भुलैया 3 रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश करेगी. अब देखना यह होगा कि क्या रूह बाबा जनता का एंटरटेनमेंट करने में कामयाब होंगे या नहीं?

Kartik Aaryan
अगला लेख