Begin typing your search...

Kareena Kapoor ने अपनी तारीफ के लिए बुलाए थे कई डायरेक्टर्स, 'लंगड़ा त्यागी' के लिए महफिल लूट गए थे Saif Ali Khan

करीना कपूर इस साल फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू करने वाली करीना को 'ओमकारा', '3 इडियट्स','जब वी मेट' और 'चमेली' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वहीं अब पीवीआर उनके सम्मान में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है.

Kareena Kapoor ने अपनी तारीफ के लिए बुलाए थे कई डायरेक्टर्स, लंगड़ा त्यागी के लिए महफिल लूट गए थे Saif Ali Khan
X
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 20 Sept 2024 1:05 PM IST

पीवीआर करीना कपूर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के सम्मान में एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है. यह फेस्टिवल एक हफ्ते तक चलने वाला फिल्म फेस्टिवल है जो 20 सितंबर से 27 सितंबर तक 15 शहरों के 30 से अधिक सिनेमाघरों में चलेगा. जिसमें से 2006 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा', लाइन-अप का हिस्सा है.

वहीं एक्ट्रेस ने अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर शेयर किया था कि कैसे उन्होंने 2006 में फिल्म 'ओमकारा' ट्रायल के लिए कई निर्देशकों को इनवाइट किया था क्योंकि उन्हें विश्वास था कि उन्हें सबसे अधिक तारीफ मिलेगी. लेकिन इस फिल्म के लिए उनके और एक्टर सैफ अली खान ने महफिल लूट ली थी.जिन्होंने 'ओमकारा' में लंगड़ा त्यागी की भूमिका निभाई थी. हिन्दुस्तान टाइम के मुताबिक ने एक्ट्रेस ने बताया कि मुंबई में फिल्म का प्रीमियर था जिसमें डायरेक्टर प्रोड्यूसर समेत उन्होंने कई लोगों को इनवाइट किया था. इस प्रीमियर में फिल्म के अन्य कलाकार अजय देवगन, कोंकणा सेन,सैफ अली खान और विवेक ओबेरॉय मौजूद थें.



हर कोई सैफ को ढूंढ रहा

शेक्सपियर की बुक 'ओथेलो' पर आधारित 'ओमकारा' में करीना ने डेसडेमोना की भूमिका निभाई थी. जिसकी वजह से वह बहुत कॉंफिडेंट थी की उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. हालांकि फिल्म के इंटरवल के बाद हर कोई सैफ को ढूंढ़ने लगा और पूछने लगा कि सैफ कहां है?. करीना ने कहा कि हर कोई सैफ की तारीफ कर रहा था जिसे सुनकर वह हैरान थी क्योंकि उन्होंने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स को अपनी तारीफ करने के लिए बुलाया था. हालांकि सब कुछ उनके विपरीत हो गया.

रगों में खून, स्क्रीन पर जादू

हाल ही में करीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर 25 साल पूरे होने पर अपनी फिल्मों का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी रगों में खून, स्क्रीन पर जादू... मेरा काम मुझे पसंद है... भीतर की आग... यहां अगले 25 तक है इस खूबसूरत फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए @pvrcinemas_official और @inoxmovies को धन्यवाद.'



'ओथेलो' का हिंदी रूपांतर

विलियम शेक्सपियर के नाटक 'ओथेलो' का हिंदी रूपांतरण 'ओमकारा' में अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह और बिपाशा बसु नजर आए थें. 2007 में डेटिंग शुरू करने और 2012 में शादी करने से बहुत पहले करीना और सैफ ने उस फिल्म में एक साथ काम किया था. इस बीच, करीना अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देंगी और सैफ 'देवारा: पार्ट 1' में नजर आएंगे.

अगला लेख