Begin typing your search...

'The Traitors' इंडियन वर्जन रियलिटी शो को होस्ट करेंगे Karan Johar, इन कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

करण जौहर 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 1 होस्ट करने के बाद एक नए रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. जो एक अमेरिकन रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स' का इंडियन वर्जन होगा. इस शो के लिए हर्ष गुजराल, करण कुंद्रा और उर्फी जावेद का नाम सामने आया है.

The Traitors इंडियन वर्जन रियलिटी शो को होस्ट करेंगे Karan Johar, इन कंटेस्टेंट का नाम आया सामने
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 14 Sept 2024 5:33 PM

'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 1 को होस्ट करने के बाद करण जौहर जल्द ही एक रियलिटी शो नए होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमेरिकी रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स' (The Traitors) का इंडियन वर्जन लेकर आ रहे हैं. जिसके होस्ट खुद करण होंगे. करण हाल ही में जैसलमेर पहुंचे हैं, जहां वह एक जाने-माने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए शो की शूटिंग करेंगे.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 11 सेलेब्स के नाम सामने आए है जो शो का हिस्सा हो सकते हैं. जिसमें से शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेस मैन करण कुंद्रा, उर्फी जावेद, जन्नत जुबैर और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल का नाम सामने आया है. हालांकि कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 'द ट्रैटर्स' में 10 कंटेस्टेंट होंगे जिन्हें दो हफ्ते तक साथ रहना होगा. इस दौरान सभी को होस्ट टास्क देंगे और कंटेस्टेंट उन टास्क को पूरा करना होगा.

यह हो सकता शो का कांसेप्ट

बता दें कि अमेरिकन शो 'द ट्रैटर्स' में एक महल को चुना गया था जिसमें 10 कंटेस्टेंट साथ में थें. इसी तरह करण जौहर को भी शो के लिए एक महल चुनना होगा जहां सभी कंटेस्टेंट को रहना होगा. वहीं शो में दिखाया जा सकता है कि 10 कंटेस्टेंट को दो गुप्र में बांट दिया जाएगा. पहले ग्रुप में अच्छे नागरिक में होंगे और दूसरे ग्रुप माफिया होंगे. कांसेप्ट के मुताबिक माफियों अच्छे नागरिकों को शो से निकालने की कोशिश करेंगे. वहीं अच्छे नागरिक माफियों की सच्चाई सामने लाएंगे.

शुरू हुई शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का प्रोमो शूट को चुका है. वहीं जैसलमेर में शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है जो 14 दिनों तक चलेगी. हालांकि अभी जानकारी सामने नहीं आई है कि शो कब प्रीमियर होगा.

karan johar
अगला लेख