Begin typing your search...

Kantara 2 Teaser: ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक देख उड़ जाएंगे होश, इस दिन बड़े पर्दे पर दिखेगा एक्टर का जलवा

कंतारा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी हाथ में त्रिशूल गले में रुद्र की माला पहने नजर आ रहे हैं, जहां उनके शरीर से खून बह रहा है. एक्टर के इस लुक को देख आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Kantara 2 Teaser: ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक देख उड़ जाएंगे होश, इस दिन बड़े पर्दे पर दिखेगा एक्टर का जलवा
X
( Image Source:  Instagram/hombalefilms )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 Nov 2024 3:17 PM IST

साल 2022 में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा रिलीज हुई थी, जिसे पैन इंडिया बेहद पसंद किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया है. अब फिल्म की सक्सेस के बाद फैंस पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे में मेकर्स ने कुछ समय पहले कांतारा 2 का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिससे ऑडियंस की उम्मीदें बढ़ गई थीं. अब हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 का टीजर रिलीज किया है, जिसे लाखों में व्यूज मिले हैं. टीजर के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट भी अनाउंस की है. चलिए एक नजर डालते हैं टीजर पर.

कांतारा 2 का टीजर हुआ रिलीज


टीज़र की शुरुआत कुछ शब्दों से होती है, जहां ऋषभ शेट्टी अतीत में नजर आते हैं. इसके बाद बैकग्राउंड एक धुंधली परछाई नजर आती हैं, जिसमें ऋषभ शेट्टी एक मशाल लेकर जंगल से गुजरते हैं. हाथ में त्रिशूल, गले में माला और शरीर से बहता खून आपके रोंगेटे खड़े कर देगा.

जैसे ही वह आग से घिर जाता है, एक आवाज बोलती है, "प्रकाश! प्रकाश में सब कुछ दिखाई देता है! लेकिन यह प्रकाश नहीं है! यह एक दृष्टि है! एक दृष्टि जो हमें दिखाती है कि क्या था, क्या है और कल क्या होगा! क्या आप नहीं देख सकते?" अंधेरे के बीच, प्रकाश पूरी तरह से उस पर केंद्रित होने के साथ शिव का चेहरा उभरता है. टीज़र से यह भी पता चलता है कि कहानी कदंब वंश के शासनकाल के दौरान सेट की गई है.

ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक

जैसे ही गुफा में रोशनी आती है खून से लथपथ आदमी त्रिशूल लिए हुए दिखाई देता है. गले में रुद्राक्ष और लंबे, लहराते बालों के साथ, जैसे-जैसे बैकग्राउंड स्कोर बढ़ता है, उसकी प्रेजेंस और भी बढ़ जाती है. जब आखिरकार चेहरा सामने आता है, तो हम उसकी आंखों में चमकते अंगारे दिखते हैं.

कब होगी फिल्म रिलीज?

टीजर के साथ-साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की जा चुकी है. ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म कंतारा: चैप्टर1 - ए लीजेंड अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती के दिन थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.


rishabh shetty
अगला लेख