'मेरी फिल्म एक दम सही है उसमे कुछ गलत...' इमरजेंसी रिलीज की देरी पर बोली कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी के रिलीज के बारे में बात की. आपको बता दें यब फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी,लेकिन सेंसर बोर्ड से इजाजत ना मिलने की वजह से इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया. इस फिल्म का विरोध बहुत से सिख संगठनों ने भी किया.

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी के रिलीज के बारे में बात की. आपको बता दें यब फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी,लेकिन सेंसर बोर्ड से इजाजत ना मिलने की वजह से इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया. इस फिल्म का विरोध बहुत से सिख संगठनों ने भी किया. उनका कहना है की यह फिल्म समुदाय को नकारात्मक रुप से दिखाती है.
हाल ही में न्यूज18 इंडिया चौपाल कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने बताया की जब उन्होंने तर्क दिया कि केवल कुछ लोगों को ही उनकी फिल्म से दिक्कत है. उन्होंने भिंडरावाले का बचाव करने वालों पर सवाल उठाया और एक सख्त बयान देते हुए कहा कि वह संत नहीं बल्कि आतंकवादी था. एक्ट्रेस ने आगे कहा,"यह हमारा इतिहास है,जिसके बारे में हमे कभी बताया नहीं गया. भले लोगों का तो जमाना है ही नहीं."
मेरी फिल्म रिलीज होने वाली है-कंगना रनौत
इसके बाद अभिनेत्री ने कहा मेरी फिल्म रिलीज होने वाली है.फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफ़िकेट दे दिया है. 4 इतिहासकारों ने हमारी फ़िल्म को देखा है. हमारे पास अब सभी सही दस्तावेज़ हैं.मेरी फिल्म एक दम सही है उसमे कुछ गलत नहीं है,लेकिन कुछ लोग भिंडरावाले को संत, क्रांतिकारी या नेता कहते हैं. उन्होंने फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए धमकी दी.साथ ही मुझे भी बहुत सी धमकियाँ मिली हैं.पिछली सरकारों ने खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया है. वह कोई संत नहीं था जो एके47 लेकर मंदिर में बैठा था."
कंगना ने कहा, "मेरी फिल्म से सबको नहीं बस कुछ ही लोगों को दिक्कत है और वो लोग सबको भड़का रहे है. मुझे ऐसा नहीं लगता की पंजाब के 99 प्रतिशत लोग भिंडरावाले को संत मानते हैं. वो एक आतंकवादी है और अगर वो आतंकवादी है तो मेरी फिल्म जरूर रिलीज होनी चाहिए.
कंगना ने आगे बताया कि उनकी फिल्म के टलने से उन्हें आर्थिक बहुत नुकसान हुआ है. एक्ट्रेस ने कहा, "हम कब तक सही से खेलते रहेंगे? मुझे नहीं लगता है और ना ही मैंने कभी सोचा था कि लोगों को भिंडरावाले को आतंकवादी के तौर पर दिखाए जाने पर आपत्ति होगी. मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक है. हमें भी नुकसान को उठाना पड़ा है. मेरी फिल्म को रिलीज होने के सिर्फ़ 4 दिन पहले ही कैंसिल किया गया है."
इमरजेंसी के कास्ट
कंगना रनौत जो इमरजेंसी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. आपको बतां दें उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया हैं. कंगना के अलावा, इस फ़िल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं. श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नज़र आएंगे, और वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नज़र आएंगे. दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में भी दिखाएं जाएंगे.