बाबा सिद्दीकी की मौत पर केआरके ने कहा- कुत्ते की मौत मारा, नेटिजंस ने दिया रिएक्शन
एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के करनैल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान, संदिग्धों ने बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा किया है.

बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में है. राशिद कमाल हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बीच एक्टर ने एनसीपी नेता की मौत पर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
के.आर.के ने कही ये बात
अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में केआरके ने लिखा, “जैसी करनी वैसी भरनी. ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था. कुत्ते की मौत मारा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुख मिलेगा!” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर कई लोगों का मानना है कि केआरके का यह कमेंट इनसेंसेटिव है.क्योंकि बाबा सिद्दीकी एक नेता के रूप में फेमस है.
के.आर.के पर भड़के लोग
इस पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस समय में अगर आप अच्छा नहीं कह सकते तो बुरा भी नहीं कहना चाहिए. वहीं, दूसरे ने कमेंट कर कहा-किसी के मरने पर ऐसे नहीं कहते राशिद भाई.बुरा होगा अलग है लेकिन मौत बहुत दुख दायक हुईं है. एक अन्य यूजर ने लिखा- के. आर.के आप के कोई करीबी मरेगा, तब भी यही बोलना आप ओके. हद है एक आदमी के मौत के बाद तो कम से कम शांत हो जा.
क्या है पूरा मामला?
कल रात करीब 9:15 बजे बांद्रा के खेरनगर में बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला मंदिर के पास हुआ था, जबकि पास के इलाके में आतिशबाजी हो रही थी. इस हमले में एक गोली उनके सीने में लगी. इसके बाद बाबा सिद्दीकी को बांद्रा के लीलावती अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के करनैल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया है. इन दो संदिग्धों ने बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा किया है.