Begin typing your search...

दुर्गा पंडाल में जूता पहने पैपराजी पर भड़की Kajol, कहा- पूजा का सम्मान करें

इन दिनों नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल लाइमलाइट में बना हुआ है. दुर्गा अष्टमी पूजा के दौरान जश्न के माहौल के बीच काजोल अन्य लोगों के साथ खड़ी थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने पंडाल के नजदीक पैपराजी को जूते में देखा एक्ट्रेस उनपर भड़क गई और उन्हें जमकर फटकार लगाने लगी. अब सोशल मीडिया पर काजोल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

दुर्गा पंडाल में जूता पहने पैपराजी पर भड़की Kajol, कहा- पूजा का सम्मान करें
X
Image Source X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Oct 2024 5:50 PM

देशभर में दुर्गा पूजा उत्सव पूरे जोरों पर है वहीं काजोल और उनका मुखर्जी परिवार मुंबई अपने पैतृक नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल के लिए लाइमलाइट में बना हुआ है. जहां कई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारें मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. लेकिन अब इसी बीच दुर्गा पंडाल से काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस पैपराजी को फटकार लगाती नजर आ रही हैं.

दुर्गा अष्टमी पूजा के दौरान जश्न के माहौल के बीच काजोल अन्य लोगों के साथ खड़ी थी. लेकिन जैसे ही उन्होंने पंडाल के नजदीक पैपराजी को जूते में देखा तुरंत काजोल ने माइक में उन्हें पंडाल से दूर हटना को और पंडाल की गरिमा को बनाए रखने को कहा. एक वायरल वीडियो में काजोल हुए सुना जा सकता है, साइड हो जाइए.; काजोल ने माइक लिया और कहा, 'जो कोई भी जूते पहन रहा है, कृपया एक तरफ हट जाएं. कृपया आप सभी पूजा का सम्मान करें.'

कतई ब्रदास्त नही है

जिस तरह एक्ट्रेस ने पूजा और पंडाल के प्रति सम्मान दिखाया है हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उनके फैंस समेत ऑनलाइन यूजर्स ने इस वायरल वीडियो में अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पूजा की स्थान पर ये कतई ब्रदास्त नही है.' दूसरे ने लिखा, 'वैसे आपने सही किया जूता नहीं पहनना चाहिए.' तीसरे ने लिखा, 'पूजा स्थल के पास जूते न पहनने के लिए कम से कम बुनियादी सामान्य ज्ञान होना चाहिए.' एक अन्य ने लिखा, 'खुशी है कि कोई इन पैपराजी को सबक सिखा रहा है जिसके वे हकदार हैं, उन्हें इस प्रकार की भाषा की जरूरत है.'

दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे अजय देवगन

बता दें कि इस बार अजय देवगन भी सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटे युग और पत्नी काजोल के साथ फैमिली पोज़ दिया. वहीं हर साल रानी मुखर्जी और काजोल का प्यार भरा बॉन्ड भी सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में देखने को मिलता है. वहीं काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' में देखा जाएगा जिसमें उनके साथ कृति सेनोन और शहीर शेख नजर आएंगे. वहीं अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन में बिजी हैं. इस साल दीवाली के खास मौके पर रिलीज होगी.

अगला लेख