Begin typing your search...

लड़कियां भी व्यूज के लिए...10 मिनट के AC रूम वाले कथित Viral Video पर काजल कुमारी ने क्या कहा?

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से वायरल हो रहे कथित ‘AC रूम 10 मिनट वीडियो’ ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. ट्रोलर्स जहां उन्हें निशाने पर ले रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले पर सफाई दी है. काजल का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI एडिटेड है और उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत फैलाया जा रहा है.

लड़कियां भी व्यूज के लिए...10 मिनट के AC रूम वाले कथित Viral Video पर काजल कुमारी ने क्या कहा?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Nov 2025 11:28 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से वायरल हो रहे कथित ‘AC रूम 10 मिनट वीडियो’ ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. ट्रोलर्स जहां उन्हें निशाने पर ले रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले पर सफाई दी है. काजल का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI एडिटेड है और उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत फैलाया जा रहा है.

काजल ने अपने बयान में साफ कहा कि 2021 का जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह किसी और का है और उनका उससे कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया व्यूज़ के लिए उनका नाम घसीट रहे हैं और झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं.

काजल का बयान- 'मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है'

काजल कुमारी ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि “मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. वायरल वीडियो मेरा नहीं, बल्कि किसी और का है. इसे एडिट करके मेरा चेहरा लगाया गया है. यह सब AI का खेल है.” उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग जानबूझकर उनके करियर को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. “सोशल मीडिया पर फेक वीडियो फैलाकर मेरी छवि खराब की जा रही है,”

ट्रोलर्स पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा

काजल ने ट्रोल करने वालों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि “तुम्हारे घर में मां, बेटी या बहन नहीं क्या? दूसरों की इज्जत के साथ खेलना बंद करो. लड़कियां भी व्यूज के लिए किसी को बदनाम कर रही हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कुछ लोग सिर्फ अफवाहें फैलाने और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस- सच या साजिश?

काजल के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ यूज़र्स एक्ट्रेस के समर्थन में आए हैं तो कुछ अब भी वीडियो को असली बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि “AI डीपफेक” तकनीक अब बदनाम करने का नया हथियार बन चुकी है. एक यूजर ने लिखा – “AI के जमाने में किसी पर आंख बंद करके भरोसा मत करो.” वहीं दूसरे ने कहा – “हर बार वीडियो AI एडिटेड बताकर बच नहीं सकते.”

Viral Video
अगला लेख