AC वाले रूम में काजल कुमारी का Video जमकर Viral! इस क्लिप से मचा बवाल

Credit : Social Media

कितने साल की है काजल कुमारी?

वायरल MMS कांड के बाद काजल कुमारी चर्चा में बनी हुआ है फिलहाल उनकी आयू 15 साल बताई जा रही है. लेकिन स्टेट मिरर इन किसी दावे की पुष्टी नहीं करता है.

Credit : Social Media

काजल के AC वाले रूम को लेकर क्या मचा हल्ला?

दरअसल जो काजल का कथित MMS वीडियो वायरल हो रहा है उस रूम में AC लगी हुई और यूजर्स AC वाला रूम कह कर ट्रोल कर रहे हैं.

Credit : Social Media

काजल कुमारी का Video Original या AI

वायरल MMS कांड पर काजल कुमारी ने कहा कि इस वीडियो में मैं नहीं हूं मुझे बदनाम किया जा रहा है AI के द्वारा वीडियो बनाकर.

Credit : Social Media

10 मिनट कथित MMS कांड के बाद नए क्लिप में क्या?

काजल कुमारी ने कथित MMS कांड के बाद नया वीडियो जारी किया है जिसमें वह वीडियो वायरल करने वाले को फटकार लगा रही है और गाली दे रही है.

Credit : Socail Media

'30 लाख दो नहीं तो करियर खत्म कर देंगे'

वायरल वीडियो के बाद काजल ने एक और क्लिप जारी करते हुए कहा कि 30 लाख रुपये की धमकी देते हो हमको! कहते हो 30 लाख दो तो वीडियो डिलीट करवा देंगे, नहीं तो इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे… तो सुन लो, मैं किसी की औलाद नहीं जो डर जाऊं.'

15 साल की काजल कुमारी कौन?

साल 2010 में बिहार के विक्रमगंज में जन्मीं काजल ने सिर्फ 15 साल की उम्र में ही भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाया. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ और स्टेज शो में परफॉर्म किया. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनके डांस और रील्स ने उन्हें रातोंरात लोकप्रिय बना दिया.

Credit : Social Medi

'Kajal Kumari Viral Video 2025'

कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यूट्यूब पर ‘Kajal Kumari Viral Video 2025’ नाम से एक क्लिप वायरल हुई. ट्विटर (अब X) पर #KajalKumariMMSLeak ट्रेंड करने लगा. कई पेजों ने इस वीडियो को असली बताते हुए शेयर किया, जिससे मामला और गरम हो गया.

Credit : Social Media
More Stories