Begin typing your search...

Suriya के स्टैब्लिश होने तक Jyothika की सैलरी थी तीन गुना ज्यादा, कहा- 'मुझे खुद को हीरो कहने कई साल लगे'

सूर्या जो अगली बार 'कंगुवा' में दिखाई देंगे उन्होंने हाल ही में शेयर किया कि जब उन्हें इंडस्ट्री में स्टैब्लिश होने में पांच साल लगे तब ज्योतिका उनसे तीन गुना ज्यादा कमाती थी. सूर्या का कहना है कि उन्हें जल्द ही एक फिल्म में पत्नी और लगातार उनकी को-एक्टर रही ज्योतिका के साथ दोबारा काम करने की उम्मीद है.

Suriya के स्टैब्लिश होने तक Jyothika की सैलरी थी तीन गुना ज्यादा, कहा-  मुझे खुद को हीरो कहने कई साल लगे
X
( Image Source:  Instagram : jyotika )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Nov 2024 1:00 PM

तमिल फिल्म इंडस्ट्री स्टार कपल सूर्या (Surya) और ज्योतिका (Jyotika) की लाखों में फैन फॉलोविंग है. मैशबल के साथ एक इंटरव्यू में 'कांगुवा' स्टार ने खुलासा किया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनकी पत्नी और को-एक्टर ज्योतिका की सैलरी उनसे तीन गुना ज्यादा है. सूर्या को वह समय याद आया जब उन्होंने ज्योतिका के साथ उनकी दूसरी तमिल फिल्म वसंत की 1999 की रोमांटिक कॉमेडी 'पूवेल्लम केट्टुप्पार' में काम किया था.

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक्टर ने कहा, 'मैं तमिल जानता था और एक एक्टर का बेटा होने के बावजूद मैं अपनी लाइन्स भूल रहा था. मुझे नहीं पता था कि एक्टिंग कैसे करना है. यह मेरी तीसरी या चौथी फिल्म थी. मैं उनकी वर्क एथिक का बहुत सम्मान करता था वह लाइनें मुझसे बेहतर जानती थीं. वह उन्हें कंठस्थ कर लेती थी और काफी ईमानदार थी.'

स्टैब्लिश होने में पांच साल लग गए

उन्होंने कहा, 'उसने सफलता हासिल की और मुझे स्टैब्लिश होने में पांच साल लग गए. मुझे खुद को हीरो कहने और अपना खुद का मार्किट स्टैब्लिश करने में कुछ समय लगा. 'काखा काखा' (2003) में उसकी सैलरी मुझसे तीन गुना ज्यादा थी. मुझे भी उस वक्त एहसास हुआ कि मैं जिंदगी में कहां हूं. वह मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए तैयार थी. उसके माता-पिता भी सहमत थे और मुझे एहसास हुआ कि मैं क्या कमा रहा हूं और वह क्या कमा रही है. मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी हिम्मत बढ़ानी होगी और मुझे उसके बराबर होना होगा कम से कम उनकी रक्षा करने में सक्षम होना होगा.'

यह जल्द ही होगा

सूर्या का कहना है कि उन्हें जल्द ही एक फिल्म में पत्नी और लगातार उनकी को-एक्टर रही ज्योतिका के साथ दोबारा काम करने की उम्मीद है. 2006 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने सात फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिनमें 'पूवेल्लम केट्टुपर', 'काखा काखा', 'पेराझागन' और 'सिलुनु ओरु काधल' शामिल हैं. जब एक्टर से उनकी पत्नी के साथ अगली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, 'मैं वास्तव में काम करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही होगा. लेकिन हम उन प्रोजेक्ट्स को पूरा नहीं करते हैं हम यह कहते हुए पहला कदम नहीं उठाते हैं कि चलो ऐसा करते हैं, चलो डायरेक्टर से पूछते हैं या चलो एक स्क्रिप्ट मांगते हैं.' यह अधिक ऑर्गनिक होना चाहिए.

अगला लेख