Begin typing your search...

जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara Part 1 देख फैंस हुए खुश, पहले दिन किया 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

Devara Part 1 फिल्म 27 सिंतबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. ऑडियंस को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान भी है. ऐसे में इस फिल्म के लिए दर्शक ज्यादा एक्साइटेड थे.

जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara Part 1 देख फैंस हुए खुश, पहले दिन किया 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
X
( Image Source:  Credit- @jrntr )
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 28 Sept 2024 4:18 PM IST

27 सितंबर को जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं. यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ से अधिक की कमाई की है.वहीं, कहा जा रहा है कि दूसरे दिन यह फिल्म 200 करोड़ रूपये तक की कमाई कर सकती है.

यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. Sacnilk.com के मुताबिक भारत में करीब 77 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें तेलुगु में 68.६ करोड़, हिंदी 7 करोड़, कन्नड़ 30 लाख, तमिल 80 लाख, मलयालम 30 लाख रुपये कमाए हैं.

देवरा पार्ट 1 के बारे में

इस फिल्म में जूनियर एनटीआर दो रोल में हैं. इस फिल्म में वह देवरा और वरदा का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में कोस्टल एरिया में टकराव की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सत्ता की पावर रहती है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर का छोटा सा रोल है. वहीं, सैफ अली खान भैरव का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक रेसलर हैं.

कौन हैं जूनियर एनटीआर?

जूनियर एनटीआर साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्शन और डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. वह तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं.जूनियर एनटीआर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रामायणम (1996) में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इस ही साल उन्हें बेस्ट चिल्ड्रम फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद साल 2001 में निन्नू चूडालानी से फिल्मों में काम करना शुरू किया था. इससे पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर मिला था. यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी, जिसे एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एन.टी. रामा राव जूनियर (जूनियर एनटीआर), राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है.

अगला लेख