मैंने कई एक्ट्रेस के साथ.... Panchayat सीज़न 5 की कन्फर्मेशन के बीच Jitendra Kumar ने बताया किसिंग सीन का सच
सांविका ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं उस सीन को लेकर थोड़ा घबराई हुई थी. सोच रही थी कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. मैं खुद भी उस सीन को करने में कम्फर्ट महसूस नहीं कर रही थी, इसलिए मैंने मना कर दिया.

पंचायत, भारत का सबसे चहेता और चर्चित वेब शो, अब अपने पांचवें सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है. पहले के चार सीज़न को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, और अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर सीज़न 5 की पुष्टि कर दी है, जो 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन इस अनाउंसमेंट के साथ ही एक दिलचस्प और निजी किस्सा भी चर्चा में आ गया है जो है शो में एक हटाए गए किसिंग सीन को लेकर एक्ट्रेस सांविका और एक्टर जितेंद्र कुमार ने अपनी बात शेयर की है. कुछ समय पहले, एक इंटरव्यू में सांविका उर्फ रिंकी ने बताया था कि उन्होंने शो में एक प्रपोज़्ड किसिंग सीन को करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि वे उस सीन को लेकर असहज थीं और इसीलिए उसे फिल्माया नहीं गया.
अब, सांविका के इस बयान पर जितेंद्र उर्फ़ सचिव जी ने NDTV के साथ इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि इस सीन को लेकर जब बातचीत हुई थी, तब उन्हें भी शामिल किया गया था और उन्होंने इस सीन को लेकर प्रोड्यूसर्स को सलाह दी थी कि पहले सांविका की सहमति लेना ज़रूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि टीम की मंशा कोई बोल्ड सीन दिखाने की नहीं थी, बल्कि इसे थोड़ा मज़ेदार और इशारों में दिखाने की कोशिश की जा रही थी. जिंतेंद्र ने कहा, 'हम चाहते थे कि वह सीन हल्के-फुल्के अंदाज़ में हो जैसे कि दोनों किस करने वाले हैं, तभी लाइट बंद हो जाती है, लेकिन आखिरकार उस सीन को हटाकर टंकी वाला सीन रख दिया गया.'
क्या जितेंद्र को कोई आपत्ति थी?
इस सवाल पर जितेंद्र ने साफ कहा, 'मैं पहले भी कई बार स्क्रीन पर किसिंग सीन कर चुका हूं जैसे 'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान खुराना के साथ. इसलिए मुझे कोई व्यक्तिगत हिचक नहीं थी. मैंने और भी एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन किया है. लेकिन मैं मानता हूं कि चाहे किसिंग सीन हो या कोई भी सीन उसे कहानी का हिस्सा होना चाहिए, मात्र दिखावे के लिए नहीं.'
क्या था सांविका का पक्ष?
सांविका ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं उस सीन को लेकर थोड़ा घबराई हुई थी. सोच रही थी कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे. मैं खुद भी उस सीन को करने में कम्फर्ट महसूस नहीं कर रही थी, इसलिए मैंने मना कर दिया. लेकिन टीम ने मेरा सम्मान किया, और उस सीन को हटाकर टंकी वाला सीन शूट किया. उन्होंने कहा कि हम कुछ भी बिना आपकी सहमति के नहीं करेंगे. शूटिंग के वक्त थोड़ा अजीब जरूर लगा, लेकिन जीतू बहुत अच्छे इंसान हैं, उन्होंने माहौल को सहज बना दिया.' सांविका ने यह भी कहा कि अब तक इस बारे में उन्होंने अपने परिवार से बात नहीं की, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका परिवार उन्हें समझेगा और सपोर्ट करेगा.'
'पंचायत' की टीम और अगला सीजन
‘पंचायत’ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है. यह शो अपने सीधे-सादे और दिल से जुड़े किरदारों की वजह से लाखों लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. मुख्य कलाकारों में शामिल हैं- जितेंद्र कुमार (अभिषेक / सचिव जी), नीना गुप्ता (मालती देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक, चंदन रॉय, सांविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक, पंकज झा और अन्य। हाल ही में आए सीज़न 4 को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इसकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. वहीं अब मेकर्स ने यह कन्फर्म कर दिया है कि ‘पंचायत सीज़न 5’ पर काम शुरू हो चुका है और यह शो 2026 में प्रीमियर होगा। इस खबर ने फैंस को बेहद एक्साइटेड कर दिया है.