Begin typing your search...

Jayam Ravi ने बताई तलाक लेने की वजह, कहा- मैंने बहुत बातें सुनी है, मेरा दम घुट रहा था

इस सितंबर से 'पोन्नियिन सेलवन' फेम एक्टर जयम रवि अपने तलाक को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है. हर कोई तलाक की वजह जानना चाहता है. अब एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तलाक की वजहों पर बात की है और बताया है कि उनकी पत्नी आरती को तलाक के बारें में पहले से पता था.

Jayam Ravi ने बताई तलाक लेने की वजह, कहा- मैंने बहुत बातें सुनी है, मेरा दम घुट रहा था
X
Image From Instagram : jayamravi_official
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 22 Sept 2024 3:11 PM IST

साउथ एक्टर जयम रवि हाल ही में अपनी पत्नी आरती से 15 साल की शादी तोड़ने को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. अब उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में बात की है. उन्होंने इस दौरान पत्नी के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि आरती को तलाक के बारें में पहले से पता था.

एक्टर से जब पूछा गया कि आपने तलाक कि अनाउसमेंट आधिकारिक तौर पर क्यों की?. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने आरती को 9 सितंबर से पहले के महीनों में दो कानूनी नोटिस भेजे, और उसने उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया. मुझे तलाक की अनाउसमेंट पब्लिकली करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि पहले से ही बहुत सारी अफवाहें थीं और मैं अपने फैंस के प्रति जवाबदेह हूं. जब हर कोई मीडिया में इसके बारे में बात कर रहा था, तो मैं चुपचाप कैसे बैठ सकता था? मैंने पहले ही कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी और मुझे लगा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत है.'

तलाक से वाकिफ थी आरती

इसके बाद जयम ने अपनी पत्नी आरती के उन दावों का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पिछले कुछ समय से अपने पति के कॉन्टैक्ट में नहीं है और उन्हें तलाक के बारें में कुछ नहीं बताया गया था. एक्टर ने कहा, 'यह बिल्कुल सच नहीं है. हम दोनों की फैमिली ने मिलकर बात की थी. इसके बाद हम दोनों को पर्सनल स्पेस दी और उसने और मैंने अलग से बातचीत की और मैंने उसे साफ रूप से बताया कि मैं यही चाहता था.' एक्टर ने कहा, 'तलाक की बात से आरती और उसका परिवार पूरी तरह से वाकिफ था तो फिर वह इस तरह का दावा कैसे कर सकते है.'

लोगों की बातें सुनी हैं

इस बातचीत के दौरान जयम ने उन परिस्थितियों के बारें में बताया कि आखिर क्यों उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा और अब वह कहां रह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पब्लिकली डिटेल में नहीं जाना चाहता क्योंकि यह पर्सनल है और इसे कोर्ट में उठाया जाएगा. मैंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है उसे हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है और लोगों की बातें सुनी हैं क्योंकि मैं उनसे प्यार करता हूं और उनकी परवाह करता हूं, लेकिन एक समय के बाद मुझे बेहद घुटन महसूस हुई. उन्होंने कहा, 'जब मैं कुछ महीने पहले घर से बाहर निकला था, तो मेरे पास कुछ भी नहीं था. मैं बस अपनी कार से निकल गया और अब मैं अब खानाबदोश हूं.' जयम का कहना है कहना कि वह अब मुंबई चले गए हैं लेकिन वह अक्सर चेन्नई अपने बेटों से मिलने आते रहते हैं.

बच्चों को समझाई पूरी स्थिति

हालांकि जब जयम से पूछा गया क्या आपने अपने बच्चों से तलाक के बारे में बात की है?. इसपर एक्टर ने कहा, 'हां, मैंने बात की आरव 14 साल का है और वह समझ सकता है इसलिए मैंने उसे पूरी स्थिति समझाई. अयान अभी आठ साल का है और अभी वह यह सब समझने के लिए छोटा है.' बता दें कि जयम रवि को मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के दोनों पार्ट में देखा गया है. जिसमें उन्होंने 'अरुलमोझी वर्मन' की भूमिका निभाई है. वहीं 9 सितंबर को एक्टर ने तलाक की अनाउसमेंट की जिसके बाद एक्टर सुर्ख़ियों में छा गए.

अगला लेख