Begin typing your search...

Jani Master जमानत के बाद बच्चों और पत्नी से मिलकर हुए इमोशनल, कहा- 37 दिनों ने मुझसे बहुत कुछ छीन लिया

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को पिछले महीने अपनी असिस्टेंट के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कुछ दिन पहले जमानत मिली है. अब जानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी पत्नी और बच्चें काफी भावुक हो गए उनके घर पर आने से.

Jani Master जमानत के बाद बच्चों और पत्नी से मिलकर हुए इमोशनल, कहा- 37 दिनों ने मुझसे बहुत कुछ छीन लिया
X
( Image Source:  Instagram : alwaysjani )
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 27 Oct 2024 3:47 PM

कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा (Shaik Jani Basha) जिन्हें जानी मास्टर के नाम से जाना जाता है. उन्हें 19 सितंबर को अपनी 21 वर्षीय असिस्टेंट कोरियोग्राफर के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन अब तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 24 अक्टूबर को शर्तों के साथ जमानत दे दी है. उन्होंने घर लौटने के बाद अपने परिवार को गले लगाते हुए एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया लेकिन इंटरनेट उनके पक्ष में नहीं था. जानी ने संदीप रेड्डी वांगा के 'एनिमल' के गाने 'पापा मेरी जान' पर सेट 2 मिनट 15 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो में दिखाया गया है कि उनके बच्चे उन्हें गले लगाने के लिए दरवाजे की ओर दौड़ रहे हैं और उनकी पत्नी आयशा उन्हें मुस्कुराते हुए देख रही हैं. वह अपने बच्चों को सांत्वना देते है जब वे रोने लगते हैं और हाथ से बने कार्ड देखते हैं जो उन्होंने उसके लिए बनाए थे. जब जानी, आयशा को गले लगाती है तो वह लगभग रोने लगते है और वह उसे सांत्वना देती है. कोरियोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस इमोशनल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इन 37 दिनों में हमसे बहुत कुछ छीन लिया गया है. मेरे परिवार और फैंस की प्रार्थनाएं मुझे आज यहां ले आईं. सच को अक्सर ग्रहण लग जाता है लेकिन वह कभी बुझता नहीं है. वह एक दिन प्रबल होता है. जीवन का यह दौर जिससे मेरा पूरा परिवार गुजरा, वह मेरे दिल को हमेशा के लिए छलनी कर देगा.'

अंत में आप एक आरोपी हैं

जहां जानी मास्टर के इस वीडियो ने उनके कुछ फैंस और यूजर्स को प्रभावित किया. वहीं कुछ लोगों को यह वीडियो प्रभावित करने में असफल रही. एक ऑनलाइन यूजर ने लिखा, 'बेशक आपके परिवार को दर्द होगा, लेकिन अंत में आप एक आरोपी हैं. आप यौन उत्पीड़न और आरोपों के कारण जेल गए. लेकिन आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे आप कोई सोशल वर्कर हो.' दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'जैसे उन्हें गोल्ड मैडल मिल गया हो.' एक शख्स ने कमेंट किया, "भाई अभी-अभी आजादी की लड़ाई के बाद रिहा हुए हैं... कुछ तो शर्म करो भाई.' जानी की असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने उन पर आउटडोर शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसके (POCSO) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था क्योंकि इन हमलों के समय वह कथित तौर पर कम उम्र की थी.

इन सॉन्ग को जानी ने किया कोरियोग्राफर

बता दें कि शेख जानी बाशा उर्फ़ जानी मास्टर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर जाना जाता है. उन्होंने तमिल और तेगलु फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों के सॉन्ग को कोरियोग्राफर किया है. उन्होंने ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'जय हो' का सॉन्ग 'फोटोकॉपी', 'राधे' से 'सीटी मार', 'पुष्पा द राइज' के पॉपुलर सॉन्ग 'श्रीवल्ली' और 'तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया' सॉन्ग को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं साल 2022 में आई तमिल रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म 'तिरुचित्राम्बलम' सॉन्ग 'मेगम करुक्कथा' के लिए जानी को इस साल 70वें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाना था. लेकिन यौन उत्पीड़न के चलते इसे रद्द कर दिया गया.

अगला लेख