नील नितिन मुकेश करेंगे 'GOATS' सीरीज से OTT डेब्यू, जैकलीन से होगा आमना-सामना
नील नितिन मुकेश जल्द ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वह जल्दी ही सीरीज में नज़र आएंगे.

जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज और नील नितिन मुकेश मल्टी स्टारर सीरीज़ 'GOATS' में नज़र आएंगे. इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने सीरीज का लोगो फैंस के साथ शेयर किया है. अब देखना यह होगा कि इस फिल्म में कौन-से एक्टर्स लीड रोल में दिखाई देंगे. चलिए एक नज़र डालते हैं सीरीज के लोगो पर.
'GOATS' सीरीज का लोगो
इस सीरीज के मेकर्स ने लोगो पोस्ट कर लिखा ''म्यूजिक और डांस का वॉर शुरू होने वाला है. हमारी नई सीरीज के साथ मज़ा लेने के लिए तैयार हो जाएं! G.O.A.Ts, जल्द ही JioCinemaPremium पर आ रहा है। गणपति बप्पा मोरया!"
नील नितिन मुकेश करेंगे ओटीटी में डेब्यू
यह म्यूजिकल यूथ ड्रामा फिल्म ड्रामा और साजिश की बेहतरीन कहानी बताने का दावा करती है. यह सीरीज JioCinema पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में एक म्यूजिकल सेटिंग होगी, जिसमें जैकलीन और नील के बीच कॉम्पिटिशन दिखाया जाएगा.
सीरीज की स्टार कास्ट
इस सीरीज को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करेंगे. इस सीरीज में जैकलीन फर्नांडीज, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम और सुमेध मुदगलकर जैसे स्टार लीड रोल में नज़र आएंगे. साथ ही, इस सीरीज में भाविन भानुशाली, अनुषा मणि, कुंवर अमर, संताना रोच, युक्ति तारेजा और अर्नव मग्गो भी हैं.
जैकलीन का वर्क फ्रंट
जैकलीन आखिरी बार फिल्म 'सेल्फी' में स्पेशल अपीरियंस दिया था. अब जल्द ही वह फिल्म 'फतेह' में एक्टर सोनू सूद के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.बता दें कि यह फिल्म सोनू सूद की बतौर डायरेक्टर यह फिल्म होगी, जो साइबर क्राइम से जुड़ी असली घटनाओं पर आधारित होगी. इसके अलावा, यह फिल्म जी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
नील नितिन मुकेश का वर्क फ्रंट
नील नितिन मुकेश आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म बांद्रा में नजर आए थे. इस फिल्म में मलायम भाषा में बनी है. इस फिल्म में नील के साथ, डिनो मोरिया और तमन्ना भाटिया भी थीं.