Begin typing your search...

क्या रणवीर शौरी सेंस ऑफ ह्यूमर वाली हिंदू महिला की तलाश में हैं? यूजर्स बोले- वह सिंगल...

रेडिट पर इस समय हर कोई इसी सवाल पर चर्चा कर रहा है, क्योंकि अभिनेता रणवीर शौरी की कथित बंबल प्रोफाइल वायरल हो गई है. एक रेडिट यूजर ने रणवीर के बंबल प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि अभिनेता वास्तव में इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या रणवीर शौरी सेंस ऑफ ह्यूमर वाली हिंदू महिला की तलाश में हैं? यूजर्स बोले- वह सिंगल...
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 29 March 2025 9:37 PM

रेडिट पर इस समय हर कोई इसी सवाल पर चर्चा कर रहा है, क्योंकि अभिनेता रणवीर शौरी की कथित बंबल प्रोफाइल वायरल हो गई है. एक रेडिट यूजर ने रणवीर के बंबल प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि अभिनेता वास्तव में इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रेडिट पोस्ट और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं- रेडिट यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'देखो मुझे बंबल पर कौन मिला!. उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि वह सिंगल हैं और डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए मुझ पर मत आना.

रणवीर की कथित प्रोफाइल के अनुसार, उनका दिल जीतने का सबसे आसान तरीका एक अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर (हास्यबोध) है. उन्होंने खुद को 'Man Seeking Woman' के रूप में लिस्ट किया है और 'Bond Over" सेक्शन में "Hindu" लिखा है.

क्या कह रहे यूजर्स?

एक यूजर ने लिखा, "अच्छी बात है! वह सिंगल हैं और डेट कर सकते हैं. भगवान इतनी शक्ति मुझे भी दे, मैं तो अपने 30s में ही डेटिंग से थक चुका हूं. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, 'फेम का गलत इस्तेमाल करने से बेहतर है कि खुलेआम डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाए! एक अन्य यूजर को प्रोफाइल उबाऊ लगी और उन्होंने लिखा, 'काफी बोरिंग प्रोफाइल है. किसी ने सुझाव दिया, 'उन्हें Bumble की बजाय Raya पर होना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर लोग इसे फेक प्रोफाइल ही समझेंगे.

अगला लेख