Begin typing your search...

कॉन्ट्रोवर्सी का गहना है House Arrest की Gehana Vasisth? न्यूड लाइव वीडियो से पॉर्नोग्राफी तक

गहना ने कहा कि लोगों की सोच ही ऐसी है जो महिलाओं की बॉडी को लेकर जल्दी जज करने लगती है. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि जब बड़ी एक्ट्रेस फिल्मों में बोल्ड सीन देती हैं तो उसे ‘आर्ट’ कहा जाता है, लेकिन जब ओटीटी या रियलिटी शोज़ में ऐसा होता है, तो उसे ‘अश्लीलता’ का नाम दिया जाता है.

कॉन्ट्रोवर्सी का गहना है House Arrest की Gehana Vasisth? न्यूड लाइव वीडियो से पॉर्नोग्राफी तक
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 May 2025 11:05 AM IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हो रहे एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) के शो हाउस अरेस्ट को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शो पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लगे हैं, और एजाज खान समेत अन्य पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इस विवाद में अब शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और पूरे मामले को 'छोटी सोच' करार दिया है.

गहना वशिष्ठ, जो पहले मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में एक्टिव रही हैं और टीवी पर भी काम कर चुकी हैं, अब 'हाउस अरेस्ट' का हिस्सा हैं. शो में उनके द्वारा निभाए गए कुछ सीन को लेकर काफी विरोध हो रहा है, जिनमें उन्हें दो मेल कंटेस्टेंट्स के साथ सेक्स पोजिशन्स दिखाते हुए देखा गया. इस पर गहना ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका चोपड़ा करें ठीक

गहना ने कहा कि लोगों की सोच ही ऐसी है जो महिलाओं की बॉडी को लेकर जल्दी जज करने लगती है. उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि जब बड़ी एक्ट्रेस फिल्मों में बोल्ड सीन देती हैं तो उसे ‘आर्ट’ कहा जाता है, लेकिन जब ओटीटी या रियलिटी शोज़ में ऐसा होता है, तो उसे ‘अश्लीलता’ का नाम दिया जाता है. गहना ने अपने बयान में प्रियंका चोपड़ा, राधिका आप्टे और मंदाकिनी जैसी एक्ट्रेस का उदाहरण देते हुए कहा कि इन कलाकारों ने भी अपने करियर में बोल्ड सीन किए हैं, फिर केवल 'हाउस अरेस्ट' और उसमें शामिल कलाकारों को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?. गहना ने यह भी जोड़ा कि इस तरह के सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा होते हैं और उन्हें पूरी समझ के साथ किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कंटेंट से समस्या है तो उन्हें बड़े बजट की फिल्मों पर भी सवाल उठाने चाहिए, न कि केवल छोटे प्लेटफॉर्म्स और कलाकारों को निशाना बनाना चाहिए.

कौन हैं गहना वशिष्ठ?

गहना वशिष्ठ की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों की राय इस पर बंटी हुई नजर आ रही है. कुछ उनके पक्ष में हैं, तो कुछ अब भी शो के कंटेंट को लेकर कड़ा विरोध कर रहे हैं. वहीं गहना का नाम कभी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़ा था जिन्हें पोर्नोग्राफी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

गहना वशिष्ठ और राज कुंद्रा

गहना वशिष्ठ, जिनका असली नाम वंदना तिवारी है, एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्हें ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ 'गंदी बात' से जाना जाता है. जुलाई 2021 में, राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि कुंद्रा की कंपनी, हॉटशॉट्स ऐप, कथित तौर पर अश्लील कंटेंट अपलोड करने के लिए इस्तेमाल होती थी. गहना वशिष्ठ ने इस ऐप के लिए कुछ फिल्मों में काम किया था और वह शुरू से ही कुंद्रा का सपोर्ट करती रही हैं. उन्होंने कहा कि ये फिल्में इरोटिक थीं, न कि अश्लील. दिसंबर 2024 में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गहना से हॉटशॉट्स ऐप के संबंध में पूछताछ की. गहना ने बताया कि उन्हें पर फिल्म 3 लाख रुपये मिलते थे, जो ब्रिटिश पाउंड में भुगतान किए जाते थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका सीधा संपर्क राज कुंद्रा से नहीं था, बल्कि उमेश कामत के जरिए था.

विवाद और सोशल मीडिया

गहना ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस मामले में अपनी बात रखने की कोशिश की. एक बार उन्होंने न्यूड लाइव सेशन कर यह सवाल उठाया कि अगर यह पोर्न नहीं है, तो उनके अन्य वीडियो को पोर्न क्यों माना जाता है. गहना उस वक्त भी विवाद में आ गई थी जब उन्होंने एक न्यूड लाइव सेशन किया. इस लाइव में उन्होंने पूरी बेबाकी से यह सवाल उठाया था, 'अगर मैं अभी लाइव होकर बिना कपड़ों के बात कर रही हूं और इसे सोशल मीडिया पर रोका नहीं जा रहा, तो फिर मेरे बाकी वीडियोज़ को पोर्न क्यों कहा जाता है?.'

bollywood
अगला लेख