IIFA 2024: विक्की संग 26 साल पुराने गाने ''मेरे महबूब'' पर थिरके शाहरुख खान, चुरा ली सारी लाइमलाइट, देखें वीडियो
शाहरुख खान का चार्म और स्टारडम कभी कम नहीं हो सकता है. इस बात का सबूत वह देते रहते हैं. हाल ही में हुए IIFA 2024 अवॉर्ड में शाहरुख ने विक्की कौशल संग होस्टिंग की है. इस दौरान उन्होंने कई गानों पर परफॉर्म भी किया, जिनकी वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं.

अबू धाबी में IIFA 2024 अवॉर्ड्स होस्ट किए गए. इसे विक्की कौशल और शाहरुख खान ने होस्ट किया. दोनों की होस्टिंग से लेकर डांसिंग केमिस्ट्री ने सभी को हैरान कर दिया. इस दौरान विक्की ने शाहरुख संग अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज़ के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' के नए वर्जन पर डांस किया, लेकिन एक बार फिर शाहरुख ने साबित कर दिया कि उनका चार्म कभी खत्म नहीं हो सकता है.
साल 1998 में शाहरुख ने जूही चावला संग डुप्लीकेट फिल्म में काम किया था. यह गाना फिल्म डुप्लीकेट का रीमिक्स है. शाहरुख ने इस गाने पर बेहतरीन डांस किया और आखिर में अपने आइकॉनिक पोज से सभी का दिल जीत लिया. IIFA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आखिर में विक्की कौशल शाहरुख खान को बेहद प्यार से गले लगाते हैं. यह पल लोगों को बेहद पसंद आया, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
रिकी केज ने की शाहरुख की तारीफ
इस वीडियो पर ग्रैमी विनर रिकी केज ने भी रिकएक्ट किया. उन्होंने कहा "शाहरुख खान असलियत में बादशाह हैं." इसके अलावा, एक यूजर ने लिखा, अगले 1000 सालों में कोई भी शाहरुख के स्टारडम को नहीं हरा सकता.
शाहरुख खान को मिला अवॉर्ड
IIFA अवॉर्ड में शाहरुख को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बेहद अच्छा कलेक्शन किया था. इस साल ही शाहरुख ने 3 हिट ऑडियंस को 3 हिट फिल्में दी थीं. अब जल्द ही शाहरुख अपने लाडली बेटी सुहाना संग फिल्म किंग में नजर आएंगे. वहीं, विक्की कौशल की फिल्म छावा इस साल रिलीज होगी. यही नहीं, विक्की जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी काम करेंगे, जिसमें उनके को-एक्टर्स में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शामिल हैं.
शाहरुख संग काम कर चुके हैं विक्की
विक्की ने शाहरुख खान के साथ काम भी किया है. साल 2023 में आई फिल्म डंकी में विक्की कौशल भी थे. इस फिल्म में विक्की का रोल बड़ा नहीं था, लेकिन उनकी एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.