Begin typing your search...

ज्यादा जीना है तो सो जाओ! Amitabh Bachchan ने ट्रोलर को दिया ऐसा जवाब, बिग बी ने कहा- भाई ईश्वर की कृपा है

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसके रिप्लाई में एक ऐसी टिप्पणी आई जब बिग बी के सारे फैंस उस यूजर के खिलाफ हो गए. लेकिन अमिताभ ने तुरंत जवाब दिया, जाहिर तौर पर वे ट्रोलिंग के मूड में नहीं थे.

ज्यादा जीना है तो सो जाओ! Amitabh Bachchan ने ट्रोलर को दिया ऐसा जवाब, बिग बी ने कहा- भाई ईश्वर की कृपा है
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Jun 2025 5:17 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न केवल अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी मजाकिया, इंटेलिजेंस और शानदार अपीयरेंस के लिए भी फैंस के बीच खास जगह रखते हैं. सोमवार की देर रात, जब वह एक्स हैंडल पर अपने फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे, एक यूजर ने उनके सोने के समय को लेकर मजाकिया टिप्पणी करके उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि, बिग बी ने अपनी शांत और डिसेंट स्टाइल में जवाब देकर ट्रोल को करारा जवाब दिया.

सोमवार की सुबह अमिताभ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'T 5405 - गैजेट्स टूट जाते हैं... लंबे समय तक टिकते हैं! (sic). इस ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद, एक यूजर ने उन पर निशाना साधते हुए कमेंट किया, 'समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी. इस टिप्पणी का जवाब देते हुए अमिताभ ने शांत रहते हुए समझदारी से लिखा, 'मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद; ईश्वर की कृपा.' उनके इस जवाब ने न केवल ट्रोल को चुप करा दिया, बल्कि उनके फैंस के बीच उनकी विनम्रता और हाजिरजवाबी की तारीफ भी बटोरी.

सपोर्ट में आए बिग बी के फैंस

हालांकि यूजर के इस तरह टिप्पणी पर कई अमिताभ के कई फैंस भड़क गए. एक ने यूजर ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा, 'अपने उम्र की चिंता करो ,उनकी उम्र की चिंता करते करते कहीं तुम्हारी उम्र ही न खत्म हो जाए वो अमिताभ बच्चन सर जी है उनपर स्वय ईश्वर की असीम कृपा व आशीर्वाद है, साथ ही उनके हम सभी चाहने वालों की दुआएं है.' दूसरे ने कहा, 'पागलों जैसी बाते क्यों कर रहे हों.'

शेयर की थी अपनी बेबाक राय

इससे पहले, मई 2025 में, अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए ट्रोलर्स के प्रति अपनी बेबाक राय शेयर की थी. उन्होंने लिखा, 'वे मुझसे कहते हैं कि मैं अपना सिग्नेचर बदल दूं, उसमें डॉट्स न डालूं, टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएं न बनाऊं. यह पहनूं, वह पहनूं, यहां जाऊं, वहां न जाऊं. यह बोलूं, वह न बोलूं. जब मैं बोलता हूं, तो वे कहते हैं कि मैं क्यों बोलता हूं. जब मैं नहीं बोलता, तो वे कहते हैं कि मैं बोलता क्यों नहीं.' इस ब्लॉग पोस्ट में उनकी यह बात उनकी जिंदादिली और ट्रोलर्स को सहजता से लेने की प्रवृत्ति को दर्शाती है.

साइंस-फिक्शन फिल्म में आएंगे नजर

अमिताभ बच्चन को हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म वेट्टैयान में देखा गया था, जो 33 साल बाद उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी की वापसी थी. हालांकि, यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी, इसके बावजूद, अमिताभ का जादू बरकरार है, और वह जल्द ही नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 ई.' के सीक्वल में नजर आएंगे. पहली फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिस से जबरदस्त तारीफ मिली. इस सीक्वल की शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है, और फैंस एक बार फिर बिग बी के दमदार एक्टिंग को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

Amitabh Bachchan
अगला लेख