दो दिल मिल रहे हैं मगर...चुपके-चुपके! मालदीव में वेकेशन इन्जॉय करते दिखे इब्राहिम-पलक
बॉलीवुड में एक नया कपल बन चुका है. पहले खबरें थी कि इब्राहिम और पलक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अब इस अफवाह पर फुल स्टॉप लग गया है. हाल ही में दोनों मालदीव में वेकेशन इन्जॉय करते हुए नजर आए. हालांकि, दोनों ने साथ में फोटोज पोस्ट नहीं की है.

काफी लंबे समय से मीडिया में खबरें थी कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब मालदीव से उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने डेटिंग की अफवाहों को और हवा दे दी है. हालांकि, दोनों ने इस डेस्टिनेशन से साथ में कोई फोटो पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन एक ही लोकेशन से उनकी अलग-अलग सोशल मीडिया एंट्री ने फैंस को यह भरोसा दिला दिया है कि वे साथ में इन्जॉय कर रहे हैं.
हाल ही में पलक ने कई फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें वह समुद्र के किनारे मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. पूल में डिलिसियस फूड से लेकर स्नॉर्कलिंग एडवेंचर पर जाने और मस्ती करने तक, पलक अपने लाइफ का बेहतरीन समय बिता रही हैं. वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है-मेरा मालदीव का स्वर्ग.
इब्राहिम का मालदीव वेकेशन
दूसरी ओर इब्राहिम अली खान के ट्रैवल एल्बम में उन्हें क्रूज की सवारी करते हुए दिखाया गया है. वह नियॉन ग्रीन शॉर्ट्स पहने क्रिस्टल क्लियर पानी में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनकी रिब्ड बॉडी नजर आ रही हैं. आखिर के दो फोटोज में इब्राहिम बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस फोटो में उनकी मिलियन डॉलर मुस्कान किसी को भी अपना दीवाना बना लेगी.
क्या ये फोटोज पलक तिवारी ने क्लिक की हैं? हम केवल गेस कर सकते हैं. इब्राहिम ने पोस्ट में कोई फैंसी कैप्शन ऐड नहीं किया है. इसके बजाय सिर्फ एक सूरज और चांद वाला इमोजी है.
डेटिंग पर पलक ने कही थी ये बात
पिछले साल पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की अफवाहों से इंकार किया था. इस पर पलक ने कहा था कि मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि यह मेरे प्रोफेशन का हिस्सा है. मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं. हालांकि, प्यार के लिए कैलकुलेशन और भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन इस समय मेरे लिए काम पहले गियर में है.
पलक-इब्राहिम का वर्क प्रोफाइल
काम की बात करें तो पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस बीच इब्राहिम अली खान ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को असिस्ट किया.