Begin typing your search...

मैं ऐसा दोबारा करूंगी....बिकनी लुक पर बोली Kiara Advani, कितना मुश्किल था ऐसा करना

वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने उस सीन की तैयारी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया है. मदरहुड ने कियारा के बॉडी और खुद को देखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. पहले जैसा दिखने या पहले जैसा फिट होने का दबाव अब उनके लिए मायने नहीं रखता.

मैं ऐसा दोबारा करूंगी....बिकनी लुक पर बोली Kiara Advani, कितना मुश्किल था ऐसा करना
X
( Image Source:  IMDB, Instagram: kiaraaliaadvani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Dec 2025 3:14 PM

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी बड़ी एक्शन फिल्म 'वॉर 2' में नजर आईं. यह फिल्म यश राज फिल्म्स के जासूसी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं. कियारा ने इसमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है, जो सिर्फ ग्लैमरस नहीं बल्कि एक्शन से भरा भी है. फिल्म में शानदार एक्शन सीन्स और बड़े सितारों की मौजूदगी के बीच एक खास पल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. वह था कियारा का बिकिनी सीन, जो फिल्म रिलीज होने से पहले ही बहुत चर्चा में आ गया. यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब कियारा के लिए उस सीन की यादें कुछ अलग ही हैं.

वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने उस सीन की तैयारी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया है. कियारा ने याद करते हुए कहा कि 'वॉर 2' के उस मशहूर बिकिनी सीन की तैयारी के लिए बहुत ज्यादा डिसिप्लिन और हार्डवर्क की जरूरत पड़ी थी. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया, जिसके कारण रिलीज के समय उनका शरीर पूरी तरह बदल चुका था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'मैं दोबारा भी कर लूंगी'

कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपनी बेटी का स्वागत किया है. कियारा ने बताया कि शुरू में इस बदलाव को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल लगा. उन्होंने कहा, 'बच्चे के जन्म के बाद मेरे मन में एक विचार आया कि 'मैंने यह पहले भी किया है, मैं दोबारा कर लूंगी.' लेकिन फिर मुझे समझ आया कि यह सबसे परफेक्ट बॉडी होने की बात नहीं है.'

'अपनी बॉडी की रेस्पेक्ट करूंगी'

मदरहुड ने कियारा के बॉडी और खुद को देखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. पहले जैसा दिखने या पहले जैसा फिट होने का दबाव अब उनके लिए मायने नहीं रखता. एक नई जिंदगी को जन्म देने की तुलना में एक-दो किलो वजन कम करना अब बहुत छोटी बात लगती है. इस बदलाव के बारे में कियारा ने आगे कहा, 'अब जब मैं अपनी बॉडी को देखती हूं, तो सोचती हूं वाह, तुमने तो एक पूरा इंसान पैदा किया है! इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती. चाहे मेरा शेप या साइज अब कैसा भी हो, मैं हमेशा अपनी बॉडी को रेस्पेक्ट करूंगी. हमें अपने शरीर की इतनी बड़ी क्षमता का सम्मान करना चाहिए.'

गुड न्यूज की अनाउंसमेंट

कियारा और सिद्धार्थ ने 2025 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक साथ पोस्ट शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी. उस पोस्ट में दोनों ने अपने हाथों में छोटे-छोटे बेबी सॉक्स पकड़े हुए थे और कैप्शन लिखा था, 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा। जल्द आ रहा है.' कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी को बहुत निजी रखा. उन्होंने पब्लिक में अपना बेबी बंप बहुत कम दिखाया और इस दौरान ज्यादातर समय एकांत में बिताना पसंद किया.

bollywood
अगला लेख