'मैं माफी मांगता हूं...'Jaat के खिलाफ हुई FIR के बाद निर्माता गोपीचंद ने जारी किया बयान
शुक्रवार को ‘जाट’ की टीम ने फिल्म से एक सीन हटाए जाने को लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने साफ़ किया कि उनका कभी किसी की धार्मिक भावना को आहत करने का इरादा नहीं था.

बॉलीवुड के स्टार सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ उनकी नई फिल्म ‘जाट’ के एक सीन में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. जालंधर पुलिस ने गुरुवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 299 के तहत, जो जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित FIR दर्ज हुई.
इसके अलावा, फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और इसके निर्माताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. अब गोपीचंद ने फिल्म ‘जाट’ के उस विवादित सीन के बारे में बात की है. जिसमें रणदीप हुड्डा और उनके गिरोह को चर्च में लोगों को धमकाते हुए दिखाया गया है, और रणदीप एक क्रूस के सामने खड़े होते हैं.
हमारा इरादा चोट पहुंचाने का नहीं था
इस विवाद को लेकर निर्देशक ने कहा, 'सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर के कट को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी, लेकिन बाद में फिल्म के प्रिंट में बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए कहा. इससे पहले कि लोगों ने विरोध शुरू किया, हमने यह बदलाव कर दिया था. अगर किसी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनना है, तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाना चाहिए. कोई भी फिल्म निर्माता किसी भी व्यक्ति या समुदाय को चोट नहीं पहुंचना चाहता. हमारा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है.'
हम आपसे माफ़ी मांगते हैं
शुक्रवार को ‘जाट’ की टीम ने फिल्म से एक सीन हटाए जाने को लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने साफ़ किया कि उनका कभी किसी की धार्मिक भावना को आहत करने का इरादा नहीं था. बयान में लिखा गया, 'फिल्म के एक सीन को लेकर काफी आलोचना हुई है. इसलिए वह सीन तुरंत फिल्म से हटा दिया गया है. हमारा मकसद कभी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमें इस बात का गहरा अफसोस है, और हमने तुरंत सीन हटाने का फैसला लिया है. हम उन सभी से दिल से माफ़ी मांगते हैं, जिनकी आस्था को इससे ठेस पहुंची है.' फिल्म 'जाट' की टीम के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म में ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो ईसा मसीह और ईसाई धर्म की परंपराओं का अपमान करते हैं.