'मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं...', विक्रांत मैसी ने बताई पोस्ट की सच्चाई
विक्रांत मैसी ने अपने बेहतरीन टैलेंट के जरिए बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है. हालांकि, कल एक्टर की एक पोस्ट से उनके फैंस को झटका लगा था. विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का हिंट देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.

विक्रांत मैसी बॉलीवुड का उभरता सितारा हैं. उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. छोटे पर्दे पर अपना नाम बनाने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 2013 में विक्रांत ने फिल्म लुटेरा ने बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन शुरुआती दौर में एक्टर को असली पहचान नहीं मिली. हालांकि, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल और सेक्टर 36 ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया.
2 दिसबंर की सुबह विक्रांत मैसी ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि एक्टर अब बड़े पर्दे की दुनिया से दूर हो जाएंगे. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर लिखा ' पिछले कुछ साल और बाद का समय बेहतरीन रहा. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए शुक्रअदा करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि एक पति, पिता और बेटे और एक्टर के रूप में मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. अब इस पर विक्रांत ने अपनी रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह बस एक लंबा ब्रेक चाहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने घर की याद आती थी और उनकी हेल्थ ठीक नहीं है.
'लोगों ने मेरी बात को गलत समझा'
न्यूज़ 18 शोशा से बात करते हुए विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि वह एक्टिंग नहीं छोड़ रहे हैं बल्कि सिर्फ एक ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं... बस थक गया हूं. एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. घर की याद आ रही है और हेल्थ भी खराब हो रही है... लोगों ने इसे गलत समझा."
विक्रांत मैसी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
हाल ही में विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रश्मि खन्ना, रिद्धि डोगरा, बर्खा सिंह और नाजनीन पाटनी जैसे कई एक्टर्स ने लीड रोल प्ले किया है. बता दें कि इस फिल्म को जनता के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री ने भी सराहा है. रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत 2025 में दो फिल्मों में नजर आएंगे. इसमें यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां शामिल हैं.