Begin typing your search...

'मैं पूरा पैकेज हूं...' मंदिर विवाद के बाद Urvashi Rautela की पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

ऐसे वक्त में आई है जब उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के एक मंदिर को लेकर की गई अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. हालांकि, जिस मंदिर की बात उन्होंने की, वह दरअसल हिंदू धर्म की पौराणिक अप्सरा उर्वशी को समर्पित है, न कि खुद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को.

मैं पूरा पैकेज हूं... मंदिर विवाद के बाद Urvashi Rautela की पोस्ट ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
X
( Image Source:  Instagram : urvashirautela )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 April 2025 6:10 AM IST

उर्वशी रौतेला हाल ही में मंदिर को लेकर हुई अपनी टिप्पणी पर उठे विवाद की परवाह करती नहीं दिख रही. गुरुवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जो इस विवाद का एक तरह से जवाब लग रही थी. इस पोस्ट में उर्वशी ने ब्लू कलर का चमचमाता गाउन पहना हुआ था और एक शानदार लेम्बोर्गिनी कार के साथ पोज़ देती नजर आईं.

उन्होंने दिखाया कि उनके ग्लैमर की चमक लोगों की बातों से कहीं ज्यादा है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'मेरी गले में डायमंड्स हैं, मेरे गैराज में लेम्बोर्गिनी है. डार्लिंग, मैं एक पूरा पैकेज हूं, #उर्वशीरौतेलाएनर्जी. मेरी लेम्बोर्गिनी की आवाज़ आपकी राय से तेज़ है. हट जाइए, रानी आ रही है! #उर्वशीऑनटॉप।' यह पोस्ट उनके कॉन्फिडेंस और बेफिक्री को शो कर रही थी.

दिया था विवादित बयान

यह पोस्ट ऐसे वक्त में आई है जब उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के एक मंदिर को लेकर की गई अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बद्रीनाथ के पास उनके नाम पर एक मंदिर है. उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है. अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में 'उर्वशी मंदिर' है.'

अप्सरा उर्वशी को समर्पित है

हालांकि, जिस मंदिर की बात उन्होंने की, वह दरअसल हिंदू धर्म की पौराणिक अप्सरा उर्वशी को समर्पित है, न कि खुद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को. उनके इस बयान के बाद इंटरनेट पर लोगों की तरफ से काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली, साथ ही, उत्तराखंड के दो पुजारी संगठनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने डीजीपी दीपम सेठ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि उर्वशी ने “गुमराह करने वाला” बयान दिया है. पुजारियों ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.

लोग ध्यान से नहीं सुनते

इस विवाद के जवाब में उर्वशी रौतेला की टीम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए एक स्पष्टीकरण जारी किया. उस बयान में कहा गया कि उर्वशी ने सिर्फ़ इतना कहा था कि उत्तराखंड में उनके नाम से एक मंदिर है, उन्होंने यह नहीं कहा था कि वह मंदिर उन्हीं को समर्पित है. बयान में लिखा था, 'लेकिन लोग बात को ध्यान से नहीं सुनते जैसे ही उन्हें 'उर्वशी' या 'मंदिर' जैसे शब्द सुनाई देते हैं, वे मान लेते हैं कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा कर रहे हैं. उनकी टीम ने यह भी कहा कि उर्वशी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए.

bollywood
अगला लेख