Begin typing your search...

'हम सब की हवा टाइट थी...' ऐसी रही पीएम मोदी से Ranbir Kapoor की मुलाकात, एक्टर ने शेयर किया अपना अनुभव

इस हफ्ते कपूर परिवार दिवंगत फिल्म निर्माता और एक्टर राज कपूर 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए पीएम मोदी को इनवाइट करने पहुंचा. इस शानदार की मुलाकात से रणबीर कपूर ने अपना अनुभव शेयर किया है.

हम सब की हवा टाइट थी... ऐसी रही पीएम मोदी से Ranbir Kapoor की मुलाकात, एक्टर ने शेयर किया अपना अनुभव
X
( Image Source:  Instagram : ranbir_kapoooor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Dec 2024 4:26 PM

कपूर परिवार इस हफ्ते भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली गया. इस खास दोपहर का आयोजन दिवंगत फिल्म निर्माता और एक्टर राज कपूर 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए किया गया था. जिसका इनविटेशन लेकर कपूर परिवार पीएम मोदी के पास पहुंचा था.

इस खास दोपहर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ-साथ रीमा कपूर उनके दोनों बेटे और बहू भी शामिल थी. सोशल मीडिया पर सामने आई खास तस्वीरों और वीडियो को देखते हुए नेटिज़न्स ने इसे 'हम साथ साथ हैं' वाली वाइब्स बताया.

बहुत सारी गपशप हुई

रेडिट द्वारा वायरल क्लिप में, रणबीर ने शेयर किया, 'आज हमारे कपूर परिवार के लिए बहुत ही खास दिन है. प्रधान मंत्री जी ने श्री राज कपूर को इतना सम्मान दिया। उन्होंने हमें अपना कीमती वक्त दिया. इस मुलाकात के लिए हम जिंदगी भर उनके आभारी रहेंगे, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. जब हम उनके साथ बैठे तो उनके साथ बहुत सारी गपशप हुई और बहुत मजा आया. हमने उनसे बहुत सारे पर्सनल सवाल भी पूछे.'

सच हुआ करीना का सपना

रणबीर ने आगे कहा, 'उन्होंने बहुत ही दोस्ताना स्वभाव से हमसे बात की, तोह मुझे लगता है कि जो हमारे अंदर घबराहट थी, हम सब की हवा टाइट थी, लेकिन वह बहुत अच्छे थे, उन्होंने हम सभी को बहुत कम्फर्ट महसूस कराया और मैं सच में उन्हें धन्यवाद देता हूं.' इस बीच करीना ने दावा किया कि उनका हमेशा से सपना था कि वह एक दिन भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठें और बातचीत करें. दूसरी ओर, आलिया ने खुलासा किया कि पीएम मोदी ने उन्हें राज कपूर की लेजेसी को आगे बढ़ाने और दुनिया को एजुकेट करने के बारे में सुझाव और विचार दिए.

फिल्म फेस्टिवल की हो रही है तयारी

खैर, रणबीर और पूरा परिवार जाहिर तौर पर घबराया हुआ था. लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम के साथ उनकी मुलाकात कितनी शानदार रही. परिवार अब राज कपूर फिल्म फेस्टिवल की तैयारी कर रहा है, जिसे वे इस हफ्ते दिवंगत फिल्म निर्माता और एक्टर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के सम्मान में आयोजित कर रहे हैं.

Alia BhattKareena kapoor
अगला लेख