15 साल की डेटिंग के बाद एक दूजे के हुए Keerthy Suresh और Antony Thattil, गोवा में रचाई शादी
'भानुमती और रामकृष्ण', 'रजनी मुरुगन', और 'सरकार' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एंटनी थैटिल के साथ शादी के बंधन बंध गई है.

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एंटनी थैटिल (Antony Thattil) के साथ शादी के बंधन बंध गई है. यह शादी गोवा में पारंपरिक तरीके से शादी हुई.
कीर्ति ने सोशल मीडिया पर पहली तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#ForTheLoveOfNyke.' तस्वीरों को फैन्स और दोस्तों का खूब प्यार मिला है, राशि खन्ना और हंसिका मोटवानी जैसे सितारों ने उन्हें बधाई दी.
मेरी बेटी को अपना आशीर्वाद दें
कीर्ति और एंटनी के पहले नाम के साथ एक शादी का इनविटेशन कार्ड इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इनविटेशन कार्ड पर कीर्ति के माता-पिता जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश द्वारा लिखे गए नोट में लिखा है, 'हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को हो रही है. हम आपके आशीर्वाद का बहुत आदर करते हैं और ईमानदारी से आशा करते हैं कि आप उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखेंगे. हम आभारी होंगे अगर आप उन पर अपना आशीर्वाद बरसा सकें क्योंकि वे एक साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार.'
बिजनेसमैन हैं एंटनी
27 नवंबर को एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल के साथ अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, '15 साल और गिनती हमेशा से होती रही है..एंटोएनवाई एक्स कीर्ति (इयिक).' इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एंटनी एक बिजनेसमैन हैं जो दुबई और अपने होमटाउन कोच्चि, केरल से काम करते हैं.
15 साल से डेटिंग
हालांकि एंटनी थैटिल अपनी जिंदगी को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं. उनके रिश्ते की बात करें तो कीर्ति और एंटनी करीब 15 साल से डेटिंग कर रहे हैं. उनकी मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थी और एंटनी ग्रेजुएशन कर रहे थे. इतने लंबे रिश्ते के बावजूद, इस कपल ने कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर नहीं कीं, न ही उन्होंने कभी एक साथ पब्लिक अपीयरेंस दर्ज की.
फिल्म 'गीतांजलि' से डेब्यू
कीर्ति ने 2000 में मलयालम फिल्म 'पायलट्स' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की और बाद में 2013 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'गीतांजलि' में लीड रोल से डेब्यू किया. हालांकि उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. कीर्ति सुरेश ने 'महानती' में अपनी भूमिका के लिएबेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था. एक्ट्रेस को 'भानुमती और रामकृष्ण', 'रजनी मुरुगन', सरकार और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है.