ऋतिक रोशन को मिला उनका जबरा फैन, जादू के गेट अप में आया नज़र
यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड स्टार्स की दीवानगी बेहद अलग है. हाल ही में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन एक ऐसे फैन से मिले, जिसे देख वह हैरान हो गए थे. साल 2003 में फिल्म कोई मिल गया रिलीज हुई थी, जिसमें जादू का कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आया था.

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है. हाल ही में उनकी मुलाकात एक ऐसे फैंस से हुई, जिसे देख वह हैरान हो गए थे. साल 2003 में ऋतिक की फिल्म कोई मिल गया रिलीज हुई थी. इस फिल्म से जादू का कैरेक्टर बेहद फेमस हुआ था. हाल ही में उन्हें अपना एक डाई हार्ड फैन जादू के गेटअप में मिला. ऋतिक के प्रति इस फैन के दीवानगी कुछ इस कदर है कि वह कई दिनों तक एक्टर के मुंबई स्थित घर के बाहर मौजूद था.
इस फैन का इंस्टाग्राम हैंडल jadu_boy79 है और वह ऋतिक के साथ अपनी छोटी और प्यारी मुलाकात के वीडियो शेयर करता रहा है. इस फैन ने अपने पोस्ट में बताया कि उसने 22 दिनों तक फरीदाबाद से मुंबई तक साइकिल चलाई और चार दिनों तक ऋतिक के घर के बाहर डेरा डाला.
कई दिनों तक किया ऋतिक रोशन का इंतजार
कई दिनों के इंतजार के बाद इस फैन की मुलाकात ऋतिक रोशन से तब हुई जब वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ अपने घर से बाहर निकल रहे थे. ऋतिक ने इस फैम को देखा और उसे अपनी कार के पास बुलाया. इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति से कुछ पूछा और फिर अपने फैन के साथ एक फोटो क्लिक करने के लिए कहा.इस फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सबा हैरान दिख रही थीं. वहीं इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “जादू मिला अपने रोहित से.” फैंस ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए उसे भाग्यशाली व्यक्ति बताया.
कोई फिल्म गया फिल्म के बारे में
बता दें कि कोई मिल गई फिल्म राकेश रोशन ने डायरेक्ट की थी. इस फिल्म में ऋतिक ने रोहित मेहरा का रोल प्ले किया था, जो मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति है, जो जादू नामक एक एलियन से मिलता है और उससे दोस्ती कर लेता है. इस फिल्म में प्रीति जिंटा और रेखा भी थीं.
ऋतिक रोशन का वर्क प्रोफाइल
हाल ही में ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर में नजर आए थे. यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आई थी. अब जल्द ही ऋतिक वॉर 2 में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी होंगी.