हाथों में हाथ डाले Hardik Pandya ने शेयर की Mahieka Sharma संग फोटो, कैप्शन में लिखा- Blessed, फैंस बोले- New Bhabhi
क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ी Hardik Pandya ने अपनी गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma के साथ हाथों में हाथ डाले एक प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा Blessed. यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, फैंस ने भी अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बल्ला या बॉल नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी “ब्लेस्ड” पोस्ट है. हार्दिक ने अपने ऑफ-फील्ड मूड की झलक दिखाते हुए एक साथ 20 फोटो शेयर कीं.
इन फोटोज में उनके बेटे अगस्त्य, प्यारे पेट डॉग और एक स्पेशल लेडी नजर आ रही हैं और यही स्पेशल लेडी बनीं सोशल मीडिया की नई सेंसेशन, जो कोई और नहीं बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा. इस पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि 'अब तो कन्फर्म है'.
हाथों में हाथ, चेहरे पर मुस्कान
फैंस को सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि हार्दिक ने पहली बार खुलकर माहीका संग तस्वीरें शेयर कीं. एक फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, दूसरी में उनके पैर साथ दिख रहे हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं. हार्दिक ने पोस्ट के कैप्शन में बस एक शब्द लिखा 'ब्लेस्ड,' लेकिन इस एक शब्द ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया. फैंस ने तुरंत अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या हार्दिक ने आखिरकार अपने नए रिश्ते को पब्लिक कर दिया है?
फैंस बोले- 'अब तो कन्फर्म है!'
हार्दिक की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. जहां किसी ने लिखा 'अब कन्फर्म है, न्यू भाभी माहिका हैं!” तो किसी ने कमेंट किया, “ये तो प्यार वाला ब्लेस्ड है.” भले ही हार्दिक ने ऑफिशियली कुछ न कहा हो, लेकिन इन फोटोज ने एक बात साफ कर दी कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है.
कौन है माहिका शर्मा?
सिर्फ 24 साल की उम्र में माहिका शर्मा फैशन और ग्लैमर की दुनिया में एक मशहूर नाम बन चुकी हैं. माहिका ने देश के नामी डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी के साथ काम किया है. माहिका ऑरलैंडो वॉन आइंसिडेल की फिल्म Into The Dusk में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक PM नरेंद्र मोदी में भी काम किया है. फिल्मों के अलावा, माहिका कई म्यूजिक वीडियोज़ और ब्रांड्स के कमर्शियल्स में भी दिख चुकी हैं.