Begin typing your search...

...जो भी मेरी जिंदगी से इस रावण को हटाएगा उसके साथ एक रात गुजारुंगी, Ek Deewane Ki Deewaniyat का जादू सोशल मीडिया पर छाया!

'Ek Deewane Ki Deewaniyat', जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं, यह फिल्म मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. फिल्म का असली किरदार वहां से शुरु होता है जब वो खुद को सीएम बनने की घोषणा करता है और उसी मौके पर एक्ट्रेस अदा आ जाती है और कहती है कि ये मुझसे इतना प्यार करता है लेकिन ये इसका प्यार नहीं जिद है. आगे कहती है कि मेरी जिंदगी में यह रावण बन चुका है. आज से 7 दिन बाद इस रावण को जो भी मेरे जीवन से हटाएगा में उसके साथ एक रात गुजारुंगी.

...जो भी मेरी जिंदगी से इस रावण को हटाएगा उसके साथ एक रात गुजारुंगी, Ek Deewane Ki Deewaniyat का जादू सोशल मीडिया पर छाया!
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Oct 2025 5:29 PM IST

बॉलीवुड की नई रिलीज़ फिल्म 'Ek Deewane Ki Deewaniyat', जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं, यह फिल्म मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. 9 साल पहले सनम तेरी कसम हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने थिएटर में आग तो लगाई थी. वहीं पिछले कुछ दिन पहले अहान पांडेय की सैयारा फिल्म आई थी जो कि जिसके देखकर यहां तक की कपल थिएटर में रोने लगे थे.

इस कड़ी में अब हर्षवर्धन राणे की फिल्म Ek Deewane Ki Deewaniyat 21 अक्टूबर को रिलीज हुई है. फिल्म रिलीज होने से पहले हर्षवर्धन राणे का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे है कि इस बार टिकट खरीद लेना और इसका पोस्टर भी लगा रहे हैं प्रमोशन के दौरान. फिल्म रिलीज हो चुकी है और Deewaniyat का जादू सोसल मीडिया पर छाया हुआ है.

Ek Deewane Ki Deewaniyat फिल्म में क्या?

फिल्म रिव्यू की बात करें तो एक 'Politician' का बेटा होता है जिसे एक्ट्रेस अदा से प्यार हो जाता है और वह उसे पाने के लिए कुछ भी कर सकता है वह खुद मर जाता है. फिल्म का असली किरदार वहां से शुरु होता है जब वो खुद को सीएम बनने की घोषणा करता है और उसी मौके पर एक्ट्रेस अदा आ जाती है और कहती है कि ये मुझसे इतना प्यार करता है लेकिन ये इसका प्यार नहीं जिद है. आगे कहती है कि मेरी जिंदगी में यह रावण बन चुका है. आज से 7 दिन बाद इस रावण को जो भी मेरे जीवन से हटाएगा में उसके साथ एक रात गुजारूँगी फिर क्या बस यहीं Ek Deewane Ki Deewaniyat शुरु होती है और आखिरकार रावण दहन के दौरान हर्षवर्धन राणे को गोली लग जाती है.

फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी रोमांटिक कहानी और साउंडट्रैक के साथ खींचा. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने भारत में अब तक ₹8.5 करोड़ नेट की कमाई की है, जो कि म्यूजिकल-ड्रामा के लिए शानदार ओपनिंग मानी जा रही है. भले ही बाजार में अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स ने प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी हो, 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' ने अपनी जगह बनाकर रखी. फिल्म के कलाकार और प्रोडक्शन टीम की मेहनत दर्शकों के बीच इसे जल्दी ही पसंद किए जाने का कारण बनी है.

बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला

फिल्म को अपनी ओपनिंग में 'Thamma' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हैं. 'Thamma' ने सोमवार को ₹24.5 करोड़ नेट कमाए, जो नई फिल्म के मुकाबले अधिक थी. फिर भी, 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' ने अपने दर्शक आधार के साथ स्थिर शुरुआत की. विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में दोनों फिल्मों के बीच दर्शकों की प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी.

निर्देशन और कलाकार

फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़ावेरी हैं, जबकि पटकथा मुश्ताक शेख द्वारा लिखी गई है. निर्माता हैं दिनेश जैन, अंशुल गर्ग और राघव शर्मा, और फिल्म Desi Movies Factory के बैनर तले बनी है. फिल्म में शाद रंधावा और सचिन खेड़ेकर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. ज़ावेरी की रचनात्मक दिशा को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा है.

कहानी और थीम

Ek Deewane Ki Deewaniyat,' एक जुनूनी रोमांस पर आधारित प्रेम कहानी है. फिल्म में भावनाओं की गहराई और नाटकीय ट्विस्ट दर्शकों को रोमांचित करते हैं. फिल्म के प्रचार अभियान के तहत हर्षवर्धन राणे की प्रसिद्ध लाइन रही, "इतिहास का मैं पहला रावण हूँ जो खुद सीता को घर छोड़कर आएगा."

प्रदर्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी ने कहानी को भावनात्मक गहराई दी है. शुरुआती प्रतिक्रिया में फिल्म के गाने और प्रमुख कलाकारों की केमिस्ट्री की तारीफ हुई है. फिल्म के सहायक कलाकारों में शाद रंधावा और सचिन खेड़ेकर ने कहानी में और भी दम जोड़ दिया.

फिल्म की मजबूत शुरुआत के बाद, विशेषज्ञों का मानना है कि 'Ek Deewane Ki Deewaniyat,' आने वाले हफ्तों में और अच्छी कमाई कर सकती है. फिल्म का जोर जुनूनी रोमांस और नाटकीय कहानी पर है, जो उन दर्शकों को आकर्षित करेगा जो भावनात्मक रोमांस पसंद करते हैं.

bollywood
अगला लेख