Begin typing your search...

'हिरण के हत्यारे को फांसी दो....' जयपुर में बिश्नोई समुदाय ने जलाया Salman Khan और Salim Khan का पुतला

काला हिरण शिकार मामले में सलमान के निर्दोष होने के बयान के बाद बिश्नोई समाज ने जयपुर में सलमान खान और सलीम खान के पुतले जलाए. 1998 के काले हिरण शिकार मामले पर सलीम खान के भ्रामक बयानों से नाराज हैं. शनिवार को समुदाय के कुछ लोग जयपुर में एकत्र हुए और सलमान-सलीम की जोड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

हिरण के हत्यारे को फांसी दो.... जयपुर में बिश्नोई समुदाय ने जलाया Salman Khan और Salim Khan का पुतला
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Oct 2024 9:07 AM

जयपुर में बिश्नोई समुदाय के सदस्यों ने शनिवार को एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान (Salim Khan) के पुतले जलाए. समुदाय के नेताओं ने कहा कि वे 1998 के काले हिरण शिकार मामले पर सलीम खान के भ्रामक बयानों से नाराज थे. सलीम खान ने हाल ही में एबीपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान निर्दोष हैं और वह कभी किसी जानवर को चोट नहीं पहुंचा सकते.

काले हिरण के शिकार की घटना 1998 में राजस्थान में हुई थी और सलमान को बरी कर दिया गया था, लेकिन बिश्नोई समुदाय का कहना है कि एक्टर को अपने गलत काम के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिसमें सलमान मुख्य आरोपी हैं काले हिरण को बिश्नोई लोग पवित्र मानते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बिश्नोई समुदाय सलीम और सलमान का पुतला जला रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हिरण के हत्यारे को फांसी दो सलमान खान मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी. जोधपुर में बिश्नोई आक्रोश मे है.'

हम बिश्नोई हैं

शनिवार को समुदाय के कुछ लोग जयपुर में एकत्र हुए और सलमान-सलीम की जोड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उनका कहना है कि हम बिश्नोई हैं, ऐसे ही किसी को बदनाम नहीं करते. 26 साल पहले जब मामला दर्ज हुआ था, तब बिश्नोई समाज के तत्कालीन विधायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सलीम खान झूठे बयान देकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. समूह ने एक बयान में कहा, 'सलीम खान के बयान से समुदाय आहत हुआ है. हम काले हिरण मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.'

सलमान से माफी मांग

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान और सलीम दोनों को कई बार जान से मारने की धमकियां भेजने के बाद यह विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. लॉरेंस ने दावा किया है कि सलमान के साथ उनकी दुश्मनी काला हिरण शिकार मामले को लेकर है. उन्होंने सलमान से राजस्थान के बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगने की मांग की है और अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. लॉरेंस गैंग के शूटर्स ने इस साल की शुरुआत में सलमान के घर के बाहर फायरिंग भी की थी. लॉरेंस की इन धमकियों के बीच मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने कहा है कि हाल ही में सलमान के दोस्त विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या भी लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान विवाद से जुड़ी हो सकती है.

salman khanLawrence Bishnoi
अगला लेख