Begin typing your search...

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan खुद को कर रहीं है इस तरह इंस्पायर्ड, कहा- हर चीज़ दुख देती है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि वह इतने दर्द में भी स्माइल करना नहीं भूल रही है.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan खुद को कर रहीं है इस तरह इंस्पायर्ड, कहा- हर चीज़ दुख देती है
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 7 Sept 2024 2:17 PM IST

हिना खान (Hina Khan) जिन्हें हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था वह अपने फैंस को अपने हेल्थ के बारे में अपडेट रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया कि कैसे हर चीज दर्द देती है और वह बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रही हैं. हिना ने अपनी दो तस्वीरें आपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं. जहां उन्होंने अपनी मुस्कान दिखाते हुए अपने कैप्शन में लिखा, 'हर चीज़ दुख देती है, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए.. हैना?.'


उन्होंने आगे लिखा, 'इतनी सारी समस्याएं, दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी नहीं खाया जा सकता. लेकिन यह निगेटिव होने का कोई कारण नहीं है. मैं मुस्कुराना और खुद को इंस्पायर्ड करना चुनती हूं. मैं खुद से कहती हूं कि यह सब खत्म हो जाएगा और हम इससे उबर जाएंगे (इंशाअल्लाह).' हिना की पोस्ट पर टीवी सेलेब्स समेत उनके कई फैंस ने कॉमेंट्स किया है. 'दिया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'इतने दर्द में होने के बावजूद आपने अपनी पॉजिटिविटी और पॉवर से दूसरों को इंस्पायर्ड करना चुना, आपके जैसा कोई नहीं.आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.आपको ढेर सारा प्यार.' दूसरे ने लिखा, 'स्ट्रॉन्गेस्ट गर्ल.'वहीं अन्य लोगों ने उनके लिए रेड हार्ट इमोजी शेयर की.

बता दें कि हाल ही में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम ने खुलासा किया कि वह कीमोथेरेपी के एक और साइड इफ़ेक्ट-म्यूकोसाइटिस से पीड़ित हैं. हिना ने एक पोस्ट कर बताया कि वह इसके इलाज के लिए डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपने फैंस से कुछ उपयोगी उपाय सुझाने का अनुरोध किया था.हिना खान को उनके पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए जाना जाता है. इसके बाद वह 'बिग बॉस' 11 और स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं. हिना को आखिरी बार मुन्नवर फारुकी के साथ 'बरसात आ गई' म्यूजिक एल्बम में देखा गया.

bollywood movies
अगला लेख