Begin typing your search...

'जिस घर में जाएगी उसका ससुर मर जाएगा'... जब बहु के मांगलिक होने पर Amitabh Bachchan ने दिया था रिएक्शन

अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की शादी सबसे बड़ी चर्चा उस वक़्त बनी जब ऐश्वर्या के मांगलिक होने की अफवाहें उड़ी. बच्चन परिवार की हाई प्रोफाइल शादी एक गॉसिप में बदल गई. हालांकि शादी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीडिया ने एक बार भी नहीं सोचा की आखिरी उनपर क्या बीत रही होगी.

जिस घर में जाएगी उसका ससुर मर जाएगा... जब बहु के मांगलिक होने पर Amitabh Bachchan ने दिया था रिएक्शन
X
Image Source X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Sept 2024 8:01 PM

साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल शादी में से एक रही. हालांकि इस चमक-दमक से भरी शादी ने सबसे ज्यादा चर्चा ऐश्वर्या के मांगलिक होने की अफवाहों पर हुई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या को मांगलिक बताया गया था. जो ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, उनकी शादी एक विनाश का कारण बन सकती थी. इसे ठीक करने के लिए ऐश्वर्या को कथित तौर पर अभिषेक के साथ शादी करने से पहले एक पेड़ से शादी करनी पड़ी! इस अनुष्ठान ने पूरे बॉलीवुड समेत देश भर के लोगों को गॉसिप करने का मौका दिया जिससे यह हाई-प्रोफाइल शादी सुर्खियों में आ गई.

शादी के बाद अमिताभ बच्चन ने मिड-डे से बात की और पूरे घटनाक्रम को इनसेंसटिव बताया. उन्होंने कहा कि परिवार उसके मांगलिक होने और कथित तौर पर अपनी शादी से पहले एक पेड़ से शादी करने की खबरों से निराश था. हर दिन कुछ भविष्यवाणी होती है कि उनका भविष्य क्या होगा, ये जिस घर में जाएगी उसका ससुर मर जाएगा। ऐश्वर्या हमारे लिए अनलकी नहीं हो सकती.....जो कुछ भी नियति में है वह होगा.'

किस दौर से गुजर रहे होंगे

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के लिए अटकलें लगाना और लिखना बहुत अच्छी बात है, लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि वह और उसका परिवार किस दौर से गुजर रहे होंगे? सबसे बुरी बात यह है कि अटकलें बंद नहीं हुई हैं. ये हो गया, वो हो गया - यह सब ऐश्वर्या की वजह से! क्या उन्हें कोई अंदाज़ा है कि वह और अभिषेक वास्तव में किस दौर से गुज़र रहे हैं? दो लोगों के बीच विश्वास के अलावा शादी क्या है? यह वैज्ञानिक या कर्मकांडीय नहीं है। यह दो दिमागों को जोड़ने के बारे में है। यह मेरी पत्नी है और जीवन भर मेरी पत्नी रहेगी..इतना ही.'

बता दें कि 20 अप्रैल, 2007 को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन से शादी के बंधन में बंधे थें. दोनों की एक बेटी है आराध्या जिन्हें अक्सर उनकी मां ऐश्वर्या के साथ स्पॉट किया जाता है. हालांकि हर इवेंट और शादी में ऐश्वर्या को उनके पति अभिषेक के बिना ही देखा जाता है. जिसके बाद से दोनों के बीच तलाक की अटकलें तेज हो गई. हालांकि इन अफवाहों पर अभी तक न तो ऐश्वर्या ने और न ही अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट के लिए पेरिस पहुंची जहां उन्हें उनकी वेडिंग रिंग को फ्लॉन्ट करते देखा गया.

अगला लेख