Begin typing your search...

'Goat' फेम एक्ट्रेस Parvati Nair के हेल्पर ने लगाए एक्ट्रेस पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, चल रही है जांच

हाल ही में 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में नजर आईं पार्वती नायर कानूनी विवाद में फंस गई है. एक्ट्रेस के ऊपर उनके घरेलु हेल्पर ने गंभीर आरोप लगते हुए मारपीट का दावा किया है. हालांकि मामले में जांच चल रही है. वहीं आरोपों में एक फिल्म निर्माता का भी नाम सामने आया है.

Goat फेम एक्ट्रेस Parvati Nair के हेल्पर ने लगाए एक्ट्रेस पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, चल रही है जांच
X
Image From Instagram : paro_nair
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 22 Sept 2024 5:08 PM

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (The GOAT) में थलपति विजय के साथ नजर आईं पार्वती नायर खुद एक विवाद में फंस गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के घरेलु नौकर ने उनपर और अन्य पांच लोगों पर शारीरिक प्रतारणा का आरोप लगाया है. जिसमें फिल्म 'अयान' के निर्माता का भी नाम शामिल है. इंडियाग्लिट्ज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने दावा किया है कि झूठे आरोपों को लेकर आरोपियों ने उस पर शारीरिक हमला किया है.

बता दें, लगभग दस साल पहले पार्वती नायर ने अपने घरेलू नौकर सुभाष चंद्र बोस पर उनके घर से 10 लाख रुपये का सामान चुराने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने संदिग्ध चोरी के आरोप में सुभाष के खिलाफ नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि, अब सुभाष अपनी आपबीती शेयर करने के लिए आगे आए हैं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने पार्वती पर राजेश और अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें एक कमरे में बंद करने और झूठे चोरी के आरोप में परेशान करने का आरोप लगाया है.

जांच चल रही है

सुभाष ने चेन्नई के सैदापेट कोर्ट में 'द GOAT' एक्ट्रेस और अन्य के खिलाफ मामला दायर किया. हालांकि मामले की जांच चल रही है, लेकिन सुभाष के मामले के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, पार्वती नायर ने हाल ही में 'द GOAT' में थलपति विजय के साथ काम किया। फिल्म 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. फिल्म में पार्वती के अलावा मीनाक्षी चौधरी, प्रभुदेवा, जयराम, मोहन और कई अन्य लोग प्रमुख भूमिकाओं में थे.

बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) ने 10वें दिन ही 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. इस फिल्म में विजय थलपति दो भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इसमें पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाया है. इस फिल्म में एमएस धोनी ने भी कैमियो किया है, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया.

अगला लेख