Begin typing your search...

'वह बहुत गैर जिम्मेदार था...' बिजनेसमैन पति Timmi Narang से तलाक के फैसले पर Isha Koppikar का बयान

अपनी 14 की शादी से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने अपने इस फैसले के बारें में बात की है. उन्होंने कहा कि टिमी नारंग से तलाक लेना आसान नहीं था लेकिन मैच्योर लोग ही इस तरह के फैसले ले सकते हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति के गैर जिम्मेदारी पर भी बात की.

वह बहुत गैर जिम्मेदार था... बिजनेसमैन पति Timmi Narang से तलाक के फैसले पर Isha Koppikar का बयान
X
( Image Source:  Instagram : isha_konnects )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 Nov 2024 1:48 PM

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने होटल बिजनेसमैन पति टिमी नारंग (Timmy Narang) के साथ अपने तलाक के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि कैसे अलग होने का फैसला उनका था. बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि उनके लिए उन्हें तलाक देना आसान नहीं था. उन्होंने यह भी सवाल किया कि एक साथ रहने और लगातार लड़ने का क्या मतलब है.'

जब उनसे पूछा गया कि वे अलग क्यों हुए तो ईशा ने कहा, 'मैं सच में यह नहीं बता सकती कि क्या गलत हुआ... हम एक तरह से अलग हो गए. उन्होंने कहा, यह उनका फैसला था यह काम नहीं कर रहा है और मैंने कहा, 'ठीक है फिर, हम अलग हो गए. केवल मैच्योर लोग ही इस तरह के फैसले ले सकते हैं... मेरे लिए उसे तलाक देना आसान नहीं था लेकिन यह मेरे वैल्यू के खिलाफ होगा. यह मेरे लिए बहुत कठिन था मुझे कुछ जवाब चाहिए थे, जो मुझे यूनिवर्स से मिले. मैं बहुत स्पिरिचुअल हूं. एक साथ रहने और फिर लगातार झगड़ने और लड़ने का क्या मतलब है, जब कोई चीज जमा हो जाती है, तो उसमें से बदबू आती है... यहां तक ​​कि पानी में भी.'

पति ने स्वीकार की गलती

उन्होंने यह भी कहा कि टिम्मी अपनी बेटी रियाना के लिए जिस तरह से चाहते हैं लेकिन उन्होंने उसके सामने इस बात को बेहद गैर-जिम्मेदार की तरह ब्रेक किया. एक्ट्रेस का कहना है कि वह चाहती थी की उनकी बेटी अपने माता-पिता के अलग होने की खबर को धीरे-धीरे स्वीकार करें. वह इसे अपनी बेटी को अलग तरह से बताना चाहती थी. हालांकि बाद में उनकी पति टिमी ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी.

टूटी 14 साल की शादी

नवंबर 2009 में शादी के बंधन में बंधने के बाद यह शादी 14 साल चली और नवंबर 2023 में ईशा और टिम्मी का तलाक हो गया. दोनों ने शादी से पहले तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया था. जुलाई 2014 में ईशा और टिम्मी ने रिआना का स्वागत किया. ईशा ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1997 में तेलुगु फिल्म डब्ल्यू/ओ वी वर प्रसाद से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने 'फिजा', 'प्यार इश्क और मोहब्बत' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', 'पिंजर', 'दिल का रिश्ता', 'एलओसी कारगिल', 'कृष्णा कॉटेज', 'रुद्राक्ष', ह'म तुम और इंतेकाम: द परफेक्ट गेम' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

bollywood
अगला लेख