Begin typing your search...

'Harry Potter' स्टारर एक्ट्रेस Maggie Smith का हुआ निधन, लंदन के अस्पताल में एक्ट्रेस ने ली अंतिम सांस

दो बार ऑस्कर जीतने वालीं हॉलीवुड एक्ट्रेस मैगी स्मिथ का निधन हो गया है. एक्ट्रेस को फिल्म 'हैरी पॉटर' में 'मिनर्वा मैकगोनागल' की भूमिका के लिए जाना जाता है. शुक्रवार तड़के उनका लंदन में निधन हो गया जिसकी जानकारी एक्ट्रेस के परिवार ने दी है.

Harry Potter स्टारर एक्ट्रेस Maggie Smith का हुआ निधन, लंदन के अस्पताल में एक्ट्रेस ने ली अंतिम सांस
X
Image From Instagram : maggiesmithdaily
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Sept 2024 7:50 PM

हॉलीवुड फिल्म 'हैरी पॉटर' फेम एक्ट्रेस मैगी स्मिथ (Maggie Smith) का शुक्रवार को निधन हो गया. 89 वर्षीय स्मिथ के बेटों, क्रिस लार्किन और टोबी स्टीफंस ने एक बयान में कहा कि स्मिथ की शुक्रवार तड़के लंदन के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. 1969 में 'द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी' के लिए ऑस्कर जीतने वाली स्मिथ अपने पीछे दो बेटे और पांच प्यारे पोते-पोतियां छोड़ गई हैं, जो अपनी असाधारण मां और दादी को खोने से टूट गए हैं.'

स्मिथ को अक्सर उस पीढ़ी की प्रमुख ब्रिटिश फीमेल एक्ट्रेस का दर्जा दिया गया था. जिसमें वैनेसा रेडग्रेव और जूडी डेंच शामिल थीं. उन्हें साल 1969 में 'जीन ब्रॉडी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड और साल 1978 'कैलिफोर्निया सुइट' के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवार्ड मिला था. उन्हें अपने करियर में दो बार ऑस्कर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

मैगी स्मिथ को 'हैरी पॉटर' में में प्रोफेसर 'मिनर्वा मैकगोनागल' की भूमिका में देखा गया है. इसके अलावा स्मिथ का थिएटर में भी एक विशिष्ट करियर रहा है, उन्होंने मंच पर अपने परफॉरमेंस के लिए कई अवार्ड पाए हैं. हाल ही में, उन्होंने लोकप्रिय टीवी शो "डाउनटन एबे" में काम किया। जहां उन्होंने तेज-तर्रार 'डाउजर काउंटेस वायलेट क्रॉली' की भूमिका निभाई। फिल्म और थिएटर में उनकी प्रतिभा और योगदान ने उन्हें मनोरंजन उद्योग में एक प्रिय व्यक्ति बना दिया है.

अगला लेख