हार्दिक पांड्या के बाद नया पार्टनर ढूंढ रहीं Natasa Stankovic, बताई नए रिश्ते के लिए शर्त
नताशा और हार्दिक ने शादी के चार साल बाद तलाक लिया. अब नताशा अपने लाइफ में नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नताशा ने कहा कि अब उनकी जिंदगी में प्यार से लेकर नए मौके तक, जो भी चीजें आएंगी वह उन्हें एक्सेप्ट करेंगी.

नताशा ने साल 2020 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी रचाई थी. जहां शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो गए. मीडिया में खबरें हैं कि हार्दिक पांड्या सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नताशा ने कहा प्यार के बारे में खुलकर बात की.
जहां उन्होंने कहा कि वह नए एक्सपीरियंस और प्यार के लिए तैयार हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बीता साल उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. लेकिन उनके पास अच्छे और बुरे दोनों एक्सपीरियंस हैं. लेकिन किन उनका मानना है कि लोग उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरियंस के साथ मैच्योर होते हैं.
नया प्यार ढूंढ रहीं नताशा
इंटरव्यू के दौरान नताशा ने कहा कि आने वाले समय में वह नए एक्सपीरियंस, मौके और लव लाइफ के लिए भी तैयार हैं. मैं जीवन में जो भी आए, उसे एक्सेप्ट करना चाहती हूं. मेरा मानना है कि जब सही समय होता है, तो रिश्ते अपने आप बन जाते हैं. मेरे लिए मीनिंगफुल रिश्ते मायने रखते हैं, जो भरोसे और समझ पर बने होते हैं.
नताशा का करियर
नताशा अपने डांस नंबर्स के लिए जानी जाती हैं. वह आखिर बार फिल्म द बॉडी के गाने झलक दिखलाजा रीलोडेड में नजर आई थी. वहीं, वह फ्लेश सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. साथ ही, इस इंटरव्यू में नताशा ने कहा कि इंडस्ट्री में काफी साल तक दूर रहने के बाद कमबैक करना मुश्किल होता है. लेकिन मैं हमेशा कोशिश करूंगी. अगर बात नहीं बन पाई, तो नया करियर बनाउंगी.
प्लानिंग से नहीं चलती लाइफ
अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में नताशा ने कहा कि जिंदगी प्लानिंग के हिसाब से नहीं चलती है, लेकिन चुनौतियां ही इंसान की लाइफ को बताती है. आखिर में उन्होंने कहा कि किसी को गलत साबित नहीं करना चाहिए. जिंदगी में माफ करके आगे बढ़ना जरूरी है.