Begin typing your search...

Guru Randhawa का Diljit Dosanjh पर तंज! Sardaar Ji 3 को लेकर बढ़ा विवाद

दिलजीत दोसांझ के फैंस ने उनके पुराने गानों, जैसे ‘लगदी लाहौर दी’, और फिल्म ‘शाहकोट’ का हवाला देते हुए उन्हें ही पाकिस्तानी जुड़ाव के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ता देख गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.

Guru Randhawa का Diljit Dosanjh पर तंज! Sardaar Ji 3 को लेकर बढ़ा विवाद
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Jun 2025 9:05 AM IST

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों भारी विवादों में घिरी हुई है. इस विवाद की मुख्य वजह बनी हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस हानिया आमिर, जो एक पाकिस्तानी कलाकार हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हानिया समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों ने आपत्तिजनक बयान दिए थे. इसके बाद भारतीय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े किसी भी कलाकार या उनके साथ जुड़े प्रोजेक्ट्स का विरोध शुरू हो गया. ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

हानिया आमिर के भारत विरोधी बयान और दिलजीत का उनके साथ काम करना, इस मुद्दे को विवादित बना रहा है. फिल्म की अनाउंसमेंट और हानिया के नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर विरोध तेज हो गया. इसी मुद्दे पर अब सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे कई लोग दिलजीत दोसांझ पर निशाना समझ रहे हैं. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने पंजाबी में लिखा, 'लख परदेसी होईए, अपना देश नहीं भांडी दा. जेहड़े मुल्क दा खाईए, उस दा बुरा नहीं मांगी दा.' इसका मतलब है- चाहे कितने भी विदेश चले जाओ, अपने देश को मत भूलो. जिस देश ने तुम्हें पाला-पोसा है, उसके लिए बुरा मत सोचो.'

PR पर कटाक्ष

इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में लिखा, 'भले ही आपकी नागरिकता अब भारतीय न रही हो, लेकिन याद रखें कि आपका जन्म यहीं हुआ है. इस धरती ने महापुरुषों को जन्म दिया है आप जहां से आए हैं, उस पर गर्व करें.' उन्होंने PR पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'एक और विवाद शुरू न करें और भारतीयों को गुमराह न करें. पीआर कभी भी कलाकार से बड़ा नहीं होना चाहिए.' गुरु रंधावा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारी विवाद में आ गया.

एक्स अकाउंट किया डिएक्टिवेट

दिलजीत दोसांझ के फैंस ने उनके पुराने गानों, जैसे ‘लगदी लाहौर दी’, और फिल्म ‘शाहकोट’ का हवाला देते हुए उन्हें ही पाकिस्तानी जुड़ाव के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ता देख गुरु रंधावा ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. इस मुद्दे पर इससे पहले सिंगर मीका सिंह और बी प्राक भी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं. मीका ने हाल ही में बिना नाम लिए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि 'देश से बड़ा कोई नहीं, वहीं बी प्राक ने फिल्म रिलीज पर सवाल उठाते हुए कहा था कि देश की भावनाओं से समझौता नहीं किया जाना चाहिए.

दिलजीत दोसांझ का सफाई भरा जवाब

इस विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जब उन्होंने ‘सरदार जी 3’ की स्क्रिप्ट पढ़कर फिल्म साइन की थी, तब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य थे. उन्होंने कहा, 'हमने फिल्म की शूटिंग फरवरी में ही पूरी कर ली थी. 22 अप्रैल का टेरर अटैक उसके बाद हुआ। जब हमने शूट किया, तब ऐसा कोई राजनीतिक तनाव नहीं था.' दिलजीत ने यह भी कहा कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई तो मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा, इसलिए फिल्म को विदेश में रिलीज किया गया, जिसे उन्होंने व्यावहारिक फैसला बताया.

bollywood
अगला लेख