गोविंदा को मिली अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर्स ने दी 6 हफ्ते तक बेड रेस्ट करने की सलाह
गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस घटना के चार दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर गोविंदा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बाहर लोगों को हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

आखिरकार गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 1 अक्टूबर को गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एएनआई ने अस्पताल से बाहर आते हुए गोविंदा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं. गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी दिख रही हैं.
गोविंदा के एक पैर में लेग ब्रेसेज लगा हुआ है. अस्पताल से बाहर आते ही, उन्होंने अपने फैंस को हाथ जोड़कर थैंक्यू कहा.वीडियो के आखिर में गोविंदा अस्पताल के बाहर खड़े सभी लोगों को फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रहे हैं.
सुनीता आहूजा ने दिया हेल्थ अपडेट
गोविंदा की वाइफ सुनीता आज सुबह अस्तपाल पहुंची थी. उन्होंने बताया कि गोविंदा की हेल्थ अब पूरी तरह से ठीक है. इससे बेहतर फीलिंग क्या हो सकती है कि मेरे पति सही सलामत घर जा रहे हैं. उनकी हेल्थ बिल्कुल ठीक है. वह जल्द ही फिर से डांस करने लगेंगे. मेरे पर सभी की ब्लेसिंग्स हैं. माता रानी का आशीर्वाद है. हर जगह पूजा-पाठ चल रहा था. सब ठीक है।.सर अब जल्द ही काम शुरू करेंगे.
6 हफ्ते तक बेड रेस्ट की सलाह
सुनीता आहूजा ने रिपोर्ट्स को बताया कि डॉक्टर्स ने गोविंदा को कम से कम 6 हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है. इसके अलावा, ज्यादा लोगों से मिलने के लिए भी मना किया गया है, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
क्या है पूरा मामला?
गोविंदा के साथ यह हादसा मुंबई के जुहू स्थित उनके घर पर हुआ था. वह 1 अक्टूबर की सुबह करीब 4:45 बजे मुंबई से कोलकाता जाने वाले थे. इस दौरान जह वह अपनी बंदूक अलमारी में रखने जा रहे थे, तब बंदबूक उनके हाथ से फिसलकर गोली चल गई थी. इस बीच गोविंदा की हालत जानने के लिए डेविड धवन, जैकी भगनानी और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल मिलने गए थे. गोविंदा से मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा से बात करते हुए कहा कि "वह स्थिर हैं, उनकी हालत अच्छी है...यह एक एक्सिडेंट था. एक्सिडेंट में कोई भी शक-शुबहा नहीं होता...उनका इलाज किया गया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह इस बयान से संतुष्ट नहीं है. इसलिए गोविंदा का बयान दोबारा रिकॉर्ड किया जाएगा.