गूगल ने डूडल बनाकर दिवगंत सिंगर KK को किया याद, इस हिट सॉन्ग से किया था सिंगर ने डेब्यू
बॉलीवुड के दिवगंत सिंगर केके 25 अक्टूबर को गूगल के डूडल पर नजर आ रहे हैं. बता दें कि दिवगंत सिंगर के ट्रेंड करने का एक सबसे खास कारण यह भी है कि आज ही एक दिन केके ने फिल्म 'माचिस' से अपना सिनिंग डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म के सबसे हिट ट्रैक 'छोड़ आए हम वो गलियां' को अपनी आवाज दी है.

सिंगिंग की दुनिया के जाने-माने दिवगंत कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके (KK) 25 अक्टूबर को गूगल के डूडल पर ट्रेंड कर रहे हैं. सिंगर को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलगु भाषा में गाना गाने के लिए जाना जाता है. भले ही आज केके हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके गाए हुए दमदार गाने आज भी उनके फैंस सुनना पसंद करते हैं.
बता दें कि दिवगंत सिंगर के ट्रेंड करने का एक सबसे खास कारण यह भी है कि आज ही एक दिन केके ने फिल्म 'माचिस' से अपना सिनिंग डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म के सबसे हिट ट्रैक 'छोड़ आए हम वो गलियां' को अपनी आवाज दी और यहीं से शुरू हुआ केके का प्लेबैक सिनिंग का सफर. केके ने यह गाना हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल के साथ गाया था. मुख्य रूप से आज इस फिल्म को 28 साल पूरे हो गए है.
गुलज़ार द्वारा निर्देशित 'माचिस' में तब्बू और चंद्रचूड़ सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. वहीं इस फिल्म से 'छोड़ आए हम' और 'चप्पा-चप्पा चरखा चले' जैसे सॉन्ग बेहद हिट साबित हुए.
ऐसे मिला पहला मौका
केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की और शुरुआत में मार्केटिंग में काम किया, लेकिन बाद में पूरी तरह से संगीत की ओर रुख कर लिया. 1994 में उन्होंने कई भारतीय कलाकारों को एक डेमो टेप भेजा जिससे उन्हें पहली बार विज्ञापनों के लिए जिंगल गाने का मौका मिला. उनके फैंस को शायद ये जानकर हैरानी होगी कि केके ने 3,500 विज्ञापनों के लिए गाने गाए है.
वर्ल्ड कप के लिए गाया सॉन्ग
केके ने 1999 में अपना पहला एल्बम 'पल' भी रिलीज़ किया इस एल्बम का हर गाना बहुत हिट हुआ और उन्हें सुर्खियों में लाया. जहां इसी साल संजय लीला भंसाली की आइकॉनिक फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में केके ने 'तड़प-तड़प के' सॉन्ग को अपनी आवाज दी. वहीं इसी साल केके ने 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया.
डॉक्टर बनना चाहते थे
बता दें कि केके ने अपने करियर में 700 से अधिक गाने गाए हैं. लेकिन सिंगर पहले डॉक्टर बनना चाहते थे. लेकिन जब वह सेकंड क्लास में पढ़ रहे थे तब उन्होंने एक फक्शन में अपनी सुरीली आवाज का जादू दिखाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. केके किशोर कुमार और म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन से इतना प्रभावित थे कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ अपना खुद का एक बैंड ग्रुप बनाया.
कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबियत
केके ने अपना आखिरी म्यूजिक कॉन्सर्ट कोलकाता में किया. केके 31 मई 2022 को कोलकाता के नजरूल स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. उन्होंने आखिरी बार अपना मशहूर गाना 'हम रहे या ना रहे कल, कल याद आएंगे ये पल...' गाया था. शो के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
इन गानों में दी आवाज
केके को उनके कई हिट सॉन्ग के लिए जाना जाता है जिसमें 'तू ही मेरी शब है सुबह है', 'आवारापन बंजारापन', 'आंखों में तेरी', 'दिल क्यों ये मेरा शोर करें', 'क्या मुझे प्यार है', 'अलविदा-लाइफ इन मेट्रो', 'तू जो मिला' और अनगिनत गाने शामिल हैं.