Begin typing your search...

अनन्या पांडे की Call Me Bae से लेकर राघव जुयाल की Kill तक, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगे ये 5 वेब सीरीज

OTT releases to watch this week : हम आपके लिए उन फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं. इस विकेंड घर बैठकर फैमिली के साथ उठाएं लुफ्त.

अनन्या पांडे की Call Me Bae से लेकर राघव जुयाल की Kill तक, इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाएंगे ये 5 वेब सीरीज
X

OTT releases to watch this वीक : हम आपके लिए उन फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं, जो इस हफ़्ते OTT प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होंगी. थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक- हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. आइए एक नज़र डालते हैं उन शो और फ़िल्मों पर जो OTT प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी हैं या इस हफ़्ते रिलीज़ होंगी.

कॉल मी बे

अनन्या पांडे की सीरीज़ की पहली फ़िल्म को कोलिन डी'कुन्हा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म का प्रीमियर शुक्रवार (6 सितंबर) को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हुआ. इस हफ्ते घर बैठकर उठाएं लुफ्त.

तनाव 2

कबीर फारूकी उर्फ ​​मानव विज रोमांचकारी सीरीज के दूसरे सीजन में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ वापस आ गए हैं. यह शो बहादुरी, धोखे, लालच, प्यार और बदले की कहानियों को एक एक्शन से भरपूर कहानी में पिरोता है. शुक्रवार (6 सितंबर) से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाले इस शो का निर्देशन सुधीर मिश्रा और ई निवास ने किया है. शो में गौरव अरोड़ा, अरबाज खान, सत्यदीप मिश्रा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, कबीर बेदी, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान, सुखमनी सदाना भी हैं.

द परफेक्ट कपल

नेटफ्लिक्स की यह नई मनोरंजक सीरीज़ एलिन हिल्डरब्रांड के प्रशंसित उपन्यास का छह-एपिसोड का रूपांतरण है. समुद्र तट पर एक शव मिलने पर एक शादी में अराजकता फैल जाती है, जिससे एक खुशी का अवसर एक हत्या की जांच में बदल जाता है. सुज़ैन बियर द्वारा निर्देशित, द परफेक्ट कपल का प्रीमियर गुरुवार (5 सितंबर) को नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर हुआ.

किल

राघव जुयाल और लक्ष्य की मुख्य भूमिकाओं वाली एक्शन-थ्रिलर शुक्रवार (6 सितंबर) को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू हुई. निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे सकारात्मक समीक्षा मिली. इसका निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन ने धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट के तहत किया है.

विस्फोट

फरदीन खान और रितेश देशमुख अभिनीत यह फिल्म 6 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई. कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित विस्फोट का निर्माण अनुराधा गुप्ता और संजय राजप्रकाश गुप्ता ने किया है. इसमें क्रिस्टल डिसूजा भी हैं. विस्फोट रॉक, पेपर एंड सिजर्स इंटरनेशनल फिल्म का आधिकारिक रीमेक है. यह प्रोजेक्ट 2021 में फ्लोर पर आया था.

अगला लेख