क्या सच में गौरव तनेजा और रितु का होने वाला है तलाक? फ्लाइंग बीस्ट ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
गौरव तनेजा एक इंडियन YouTuber, पायलट और फिटनेस इंफ्लुएंसर हैं, जो अपने लाइफस्टाइल व्लॉग, एविएशन से जुड़ा कंटेंट और फिटनेस वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनकी वीडियो फैंस को बेहद पसंद आती हैं. इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अच्छी खासी फॉलोइंग बना ली है.

हाल ही में एक व्लॉग के दौरान गौरव बताया कि आजकल बच्चे होने के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर कितनी आम बात हो गई है. इसके बाद से ही यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट और रितु के तलाक के अटकलों की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं.
हाल ही गौरव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें,जोई जोई प्यारो करे सोई मोहे भावे|| लिखा हुआ है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कहा 'कि लोग उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में अटकलें न लगाएं. साथ ही, प्राइवेसी बनाए रखने की भी अपील की है. गौरव ने पोस्ट कर लिखा-मैं अपने बच्चों और अपने बच्चे की मां के लिए चुप रहूंगा. पूरी ज़िंदगी नेगेटिविटी और नफ़रत के साथ जीने के लिए तैयार हूं. कृपया किसी पब्लिक एक्सप्लेनेशन की उम्मीद न करें. कृपया कोई भी धारणा बनाना बंद करें.
आदमियों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है. हम रोते नहीं, कम बोलते हैं और कम एक्सप्रेस करते हैं. हममें से कुछ लोग ऐसे ही होते हैं. सोशल मीडिया फैमिली मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही सुलझ जाएगा. मेरे पूर्व जन्म के और इस जन्म के बहुत सारे पापा एकत्र होंगे. ये भगवान की कृपा ही है कि इसी जन्म में वो मेरे सारे प्रारब्ध नष्ट कर रहे हैं. #श्रीहरिवंश
PS- ईमानदारी से कहूं तो मेरा कुछ भी पोस्ट करने का मन नहीं है. लेकिन मुझे कुछ कमिटमेंट्स पूरी करनी हैं और यह मेरा काम है. मैं कुछ पहले से शूट की गई कंटेंट पोस्ट करूंगा. मैं अपने पर्सनल चीजों के कारण दूसरों को परेशान नहीं होने दे सकता. इसलिए कृपया मुझे इसके लिए माफ करें.
कौन हैं गौरव तनेजा?
फ्लाइंग बीस्ट यानी गौरव तनेजा एक पायलट थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडिगो से की थी. वहीं, गौरव तनेजा ने रितु राठी से शादी रचाई थी, जो एयरबस ए320 में कैप्टन के तौर पर काम करती हैं. इस शादी से दोनों की दो बेटियां हैं.