कर्ज चुकाने के बाद पटरी पर वापस लौटी फिल्म Hera Pheri 3, ओजी एक्टर्स की तिकड़ी मचाएगी धमाल
Hera Pheri एक आइकॉनिक फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने काम किया है. यह कॉमेडी मूवी है. अब Hera Pheri 3 को लेकर चर्चा है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने Eros कंपनी को अपना कर्जा चुका दिया है. अब दोबारा से यह फिल्म पटरी पर लौट आई है.

ऑडियंस लंबे समय से हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रही है. वहीं, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला और इरोस के बीच अनबन की खबरों ने इस फिल्म के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी. काफी कुछ होने के बाद, इस फिल्म के ओजी एक्टर्स परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक साथ नजर आएंगे, क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें, तो नाडियाडवाला ने इरोस इंटरनेशनल को कर्जा चुका दिया है. चलिए जानते हैं पूरी खबर.
क्या है मामला?
यह बात साल 2023 की है, जब फिरोज नाडियाडवाला ने 'हेरा फेरी 3' बनाने का फैसला लिया था. इस पर Eros कंपनी ने प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस दिया था. इस नोटिस में कहा गया कि जब तक 60 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाया जाता, तब तक 'हेरा फेरी' के राइट्स कंपनी के पास रहेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने 'हेरा फेरी 3' सहित अपनी फेमस फिल्मों के राइट्स वापस पा लिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नाडियाडवाला को इन फिल्मों के लिए कोर्ट से नो-ड्यू सर्टिफिकेट मिल गया है. वहीं, प्रोड्यूसर इस फिल्म को बनाने के लिए फ्री हैं. ऐसे में इस विवाद के निपटने से 'हेरा फेरी 3' फिल्म बनाने का रास्ता साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार, Eros कंपनी को कर्जा चुकाने के बाद नाडियावाल को न केवल हेरा फिर बल्कि कई दूसरी फिल्मों के राइट्स भी वापस दिए गए हैं.
स्टार्स भी हैं खुश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'हेरा फेरी 3 फिल्म प्रोड्यूसर के साथ-साथ अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के लिए भी एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस बात का पता चलने के बाद फिल्म के एक्टर्स भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, अब इस फिल्म के क्रिएटिव और लॉजिस्टिक्स पर फोकस किया जा सकता है.
अक्षय की अपकमिंग फिल्म
अक्षय जल्द ही नाडियाडवाला की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे. फिल्म के एक्टर्स ने 70% शूटिंग पूरी कर ली है. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें दिशा पाटनी, रवीना टंडन, संजय दत्त, जैकलीन के अलावा कई स्टार्स शामिल हैं. यह फिल्म साल 2025 के एंड में रिलीज की जाएगी.