बेटिंग ऐप मामले में Rana Daggubati और Vijay Deverakonda समेत 25 के खिलाफ दर्ज FIR
तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी समेत 25 मशहूर हस्तियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार्स के को लेकर खबर सामने आई है. जिसमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी समेत 25 मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
यह तेलंगाना पुलिस ने कथित तौर पर ईलीगल बेटिंग ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की है. 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र सरमा द्वारा दायर याचिका के आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज की गई.
जारी की गई नोटिस
तेलंगाना टुडे ने 18 मार्च को बताया कि कथित यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को उनकी कथित तौर पर शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए थे. पुलिस ने उनसे सहयोग मांगा और उन्हें मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा.
चल रही है जांच
विष्णु प्रिया, हर्ष साई और इमरान उन अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स में शामिल थे जिन्हें समन भेजा गया था. मामले की जांच कर रहे डीसीपी एस एम विजय कुमार ने इंडिया टुडे से कहा है कि पुलिस सट्टेबाजी ऐप्स की डिटेल जांच कर रही है. प्रमोटरों के माध्यम से हमें सट्टेबाजी रैकेट के ऑर्गनाइजर के बारे में पता चलेगा.