यौन उत्पीड़न मामले में फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर गिरफ्तार, रोल देने के बहाने एक्ट्रेस का बनाया अश्लील वीडियो
एक्ट्रेस का कहना है कि शूटिंग के दौरान हेमंत ने उन्हें 'अश्लील कपड़े पहनने' और 'बोल्ड सीन करने' का दबाव डालना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि हेमंत ने शारीरिक रूप से भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की.

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राजाजीनगर पुलिस ने एक अभिनेत्री की शिकायत के बाद एक्टर, निर्देशक और प्रोड्यूसर हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने बयान में उन पर यौन उत्पीड़न, जबरदस्ती और वित्तीय धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद हेमंत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
शिकायत के अनुसार, एक्ट्रेस जिनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है, उनकी मुलाकात हेमंत से साल 2022 में हुई थी. उस समय हेमंत अपनी फिल्म 'रिची' (Richie) बना रहे थे और उन्होंने इस एक्ट्रेस को उसमें लीड रोले की पेशकश की थी. समझौते के तहत एक्ट्रेस को फिल्म के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान दिया जाना था, जिसमें से शुरुआती तौर पर उन्हें 60,000 रुपये एडवांस दिए गए थे. शुरुआत में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बाद में जब फिल्म की शूटिंग बार-बार टलने लगी, तो एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि हेमंत का व्यवहार उनके प्रति बदलने लगा.
'बोल्ड सीन करने' का डाला दबाव
एक्ट्रेस का कहना है कि शूटिंग के दौरान हेमंत ने उन्हें 'अश्लील कपड़े पहनने' और 'बोल्ड सीन करने' का दबाव डालना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि हेमंत ने शारीरिक रूप से भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें गुंडों से धमकाने तक की कोशिश की गई. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि हेमंत ने उनकी मां को भी डराया-धमकाया, ताकि वे चुप रहें और फिल्म की शूटिंग पूरी करें. शिकायत में यह भी कहा गया है कि हेमंत उन्हें फिल्म के प्रमोशन के बहाने मुंबई लेकर गए, जहां उन्होंने कथित रूप से एक मॉकटेल में शराब मिलाकर पिलाई और फिर उनके निजी वीडियो और तस्वीरें ले ली. एक्ट्रेस का आरोप है कि इन तस्वीरों का इस्तेमाल उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए किया गया.
बिना पूछे अपलोड किए अनसेंसर्ड सीन
इसके अलावा, फिल्म पूरी होने के बाद जब एक्ट्रेस ने अपने बाकी पैसों की मांग की, तो उन्हें दिया गया चेक बाउंस हो गया. इतना ही नहीं, हेमंत ने बिना इजाजत के फिल्म के कुछ अनसेंसर्ड सीन सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए, जिससे एक्ट्रेस को भारी मानसिक तनाव झेलना पड़ा. इस पूरे मामले में पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है. फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या फिल्म की टीम के अन्य सदस्य भी इस घटनाक्रम में शामिल थे.
फिल्म चैम्बर तक पहुंचा मामला
सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस और हेमंत के बीच फिल्म को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, जो फिल्म चैंबर (Film Chamber) तक पहुंच गया था. उस समय दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया था. शिकायत के अनुसार, एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था और बाद में हेमंत के कॉल्स और मैसेज का भी जवाब देना बंद कर दिया था. यह मामला अब फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा और वर्कप्लेस पर महिलाओं के सम्मान को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ सकता है. पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि हेमंत पर लगे ये आरोप कितने सही हैं और उनके पीछे की कहानी क्या है.